पंडित संजय राजपुरोहित
आंग्ल नूतन वर्ष 2026 ज्योतिषीय गणना के आधार पर बहुत सारे विशिष्ट योग के साथ प्रवेश कर रहा है वर्ष का प्रवेश कन्या लग्न में हुआ है, कन्या लग्न का स्वामी चतुर्थ भाव में स्थित है लग्नेश केंद्र का पति होकर केंद्र में ही स्थित है ,अतः यह वर्ष व्यापारिक की दृष्टि से अत्यंत ही महत्वपूर्ण हो गया है व्यापार के क्षेत्र में बहुत उन्नत होने का अवसर यह वर्ष रहेगा ,खेती किसानी में कृषकों को उन्नत लाभ होने की पूरी संभावना है साथ ही जो व्यक्ति भूमि क्रय विक्रय करने का काम करते हैं वह इस वर्ष बहुत लाभ कमाने वाले हैं ,शेयर मार्केट में इस वर्ष काफी लाभ की संभावनाएं बनी रहेगी साथ ही शेयर मार्केट इस वर्ष अपने उच्च पायदान पर जाएगा, यह वर्ष हमारी बहन बेटियों को बहुत ही लाभ लेकर आया है बहन बेटियां अपने कार्यक्षेत्र में बहुत तरक्की करेंगी और भारतवर्ष का नाम संपूर्ण विश्व में फैलाएंगी, चतुर्थ ग्रह युति बुध शुक्र सूर्य मंगल एक ही स्थान पर स्थित होने से एवं स्वराशि गुरु की दृष्टि पडने से भारत संपूर्ण विश्व में तकनीक के क्षेत्र में नई उपलब्धता हासिल करेगा भारत अपने लगभग चार ऐसे अस्त्रों का अनुसंधान करेगा जिनकी धाक संपूर्ण विश्व में पहचानी जावेगी, मार्च के उपरांत भारत अपने पड़ोसी देशों के प्रति कड़ा रुख अपनाने वाला है जो कि भारत को आतंकी रूप से या किसी भी रूप में नुकसान पहुंचाने का कार्य करते हैं केंद्रस्थ शनि होने से भारत की बहुत सारी प्रतिभायें संपूर्ण विश्व में जाकर काम करने वाली होगी , धार्मिक क्षेत्र में इस वर्ष भारत में बहुत बड़े-बड़े आयोजन होने वाले हैं अतः धार्मिक क्षेत्र में संपूर्ण विश्व में भारत नए आयाम को छूने वाला होगा, गुप्त शत्रुओं से भारत को सावधान रहना होगा हालांकि राहु शत्रु भाव पर मित्र शनि की राशि पर स्थित होने से देश के विरोधियों को मात खाना पड़ेंगी, द्वादश भाव में केतु होने से भारत अपनी विदेश नीतियों में काफी सफलता प्राप्त करेगा गुरु केंद्र में होने से एवं एवं केंद्रीपति दोष से दूषित होने से कुछ परेशानी दे सकता है, लेकिन गुरु का नैसर्गिक गुण उत्तम होने से लाभ की स्थितियां बहुत अच्छी रहेगी, अधिकतर ग्रह केंद्र एवं मूल त्रिकोण में होने से यह वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष के लिए अति उत्तम कारक योग बन रहा है ,ज्योतिषीय गणना यह संकेत देती है ।
पंडित संजय राजपुरोहित
शिवार्चन ज्योतिष शोध संस्थान
बालाजी मंदिर के पास
अंदर किला विदिशा मध्य प्रदेश
4640 01
