घर में जोड़ा जा रहा है नया फ्लोर
सेलेब्रिटी जर्नलिस्ट विक्की लालवानी की रिपोर्ट के अनुसार धर्मेंद्र के जुहू वाले बंगले में एक अतिरिक्त फ्लोर जोड़ा जा रहा है। हाल ही में घर के बाहर क्रेन देखी गई जिससे साफ हो गया कि निर्माण कार्य जोरों पर है। बंगले के कंपाउंड एरिया में भी लगातार काम होता नजर आ रहा है। ईटाइम्स ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि परिवार के बच्चे अब बड़े हो रहे हैं और उन्हें ज्यादा स्पेस की जरूरत है। इसी वजह से घर के विस्तार का फैसला लिया गया है।रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यहरेनोवेशन और कंस्ट्रक्शन का काम अगले चार से पांच महीनों तक चल सकता है। इस दौरान परिवार घर में रहते हुए ही काम पूरा कराएगा।
मॉडर्न डिजाइन वाला देओल परिवार का आशियाना
धर्मेंद्र का जुहू वाला बंगला मॉडर्न डिजाइन और सादगी का खूबसूरत मेल है। इस घर में सनी देओल अपनी पत्नी पूजा देओल दोनों बेटे और बहू के साथ रहते हैं। वहीं बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल और उनके दोनों बेटे भी इसी बंगले में रहते हैं। इसके अलावा धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर उनकी बहन और बहन के बच्चे भी इसी घर का हिस्सा हैं।इतने बड़े परिवार के लिए अब यह बंगला छोटा पड़ने लगा था। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक और फ्लोर जोड़ने का फैसला लिया गया। खास बात यह है कि इस घर के इंटीरियर को डिजाइन करने की जिम्मेदारी बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल ने निभाई है जिन्होंने इसे एक मॉडर्न लेकिन फैमिली-फ्रेंडली लुक दिया है।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म और आगे का सफर
गौरतलब है कि धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को हुआ था। उनके जाने के बाद उन्हें आखिरी बार फिल्म इक्कीस में देखा गया जो बॉक्स ऑफिस पर भले ही खास कमाल न दिखा पाई लेकिन उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली। वहीं अब उनके बेटे सनी देओल जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।धर्मेंद्र भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका जुहू वाला यह बंगला आज भी देओल परिवार की यादों और विरासत का सबसे बड़ा प्रतीक बना हुआ है।
