जानकारी के मुताबिकअक्षय खन्ना ने अपनी अगली फिल्मों के चुनाव में काफी सोच-समझकर कदम रखा है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधरने उन्हें खूब हाइप दी है। क्रिएटिव कारणों के चलते उन्होंने ‘दृश्यम 3() से अपना नाम वापस लियाहालांकि इस पर मेकर्स की राय अलग है।फिल्म 4 में अक्षय खन्ना की वापसी को लेकर चल रही अफवाहों पर प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने पूरी तरह से विराम लगा दिया। उन्होंने साफ कहा कि अक्षय खन्ना इस फ्रैंचाइज़ी के अगले पार्ट का हिस्सा नहीं होंगे। तौरानी ने एक इंटरव्यू में कहानहींहमने अक्षय से संपर्क नहीं किया है। इसकी कोई गुंजाइश ही नहीं थी।
कुछ अफवाहें यह भी थीं कि फिल्म के कहानी में बदलाव करके अक्षय के किरदार को वापस लाया जा सकता है। लेकिन रमेश तौरानी ने इसे भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहाउन्हें वापस लाने के बारे में सोचा ही नहीं गया। पहली फिल्म में उनके किरदार का एक्सीडेंट हो जाता है। उनकी कहानी वहीं खत्म हो गई थी और वहीं रहेगी।RACE 4 की स्टार कास्ट को लेकर भी प्रोड्यूसर ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी एक्टर को फाइनल नहीं किया गया है और स्क्रिप्ट पर काम जारी है। यह बयान फैंस और मीडिया में चल रही कयासबाजी को रोकने के लिए आया है।
अक्षय खन्ना के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है। धुरंधर-2 की सफलता ने उनके करियर को नया मुकाम दिया है और अब वह अपनी अगली फिल्मों का चुनाव बहुत सोच-समझकर कर रहे हैं। RACE फ्रैंचाइज़ी में उनके ना होने के बावजूद फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय खन्ना की छवि अब भी मजबूत है। चाहे वह एक्शन रोल हो या ड्रामेटिक किरदारउनके फैंस उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस समय यह साफ है कि RACE 4 में उनका नाम शामिल नहीं होगालेकिन अक्षय खन्ना अपनी आने वाली फिल्मों से फैंस को जरूर रोमांचित करने वाले हैं।
