नई दिल्ली। रणवीर सिंह स्टारर स्पाई-थ्रिलर फिल्म धुरंधर लगातार विवादों के घेरे में फंसती जा रही है। पहले से ही यह फिल्म शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार द्वारा अदालत में चुनौती दिए जाने के कारण सुर्खियों में थी, और अब फिल्म को लेकर पाकिस्तान से भी आपत्ति दर्ज की गई है। निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म पर कराची पुलिस के चर्चित अफसर चौधरी असलम खान के परिवार ने कड़ी नाराज़गी जताई है और कानूनी कदम उठाने की चेतावनी दी है।
ट्रेलर देखकर भड़कीं चौधरी असलम खान की पत्नी
फिल्म में संजय दत्त द्वारा निभाए गए किरदार का नाम SP चौधरी असलम रखा गया है जिसे वास्तविक पाकिस्तानी पुलिस अफसर चौधरी असलम खान से प्रेरित बताया जा रहा है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद असलम की पत्नी नौरीन असलम खुलकर सामने आईं और उन्होंने फिल्म के मेकर्स को चेतावनी दी कि अगर उनके पति की छवि के साथ छेड़छाड़ की गई तो वे सीधे कोर्ट जाएँगी।
जियो न्यूज से बातचीत में नौरीन ने कहा-
अगर मुझे लगा कि मेरे पति को गलत तरीके से पेश किया गया है या उनके खिलाफ कोई प्रोपेगैंडा दिखाया जा रहा है तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगी। नौरीन ने अपने पति को निडर ईमानदार और जांबाज पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि कराची में उनका नाम सुनकर अपराधी और आतंकी कांप जाते थे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि असलम किसी भी प्रकार के आतंकवादी से नहीं डरते थे और शहर में उनकी सख्त छवि का अपराधियों पर गहरा प्रभाव था।
रहमान डकैत को आतंकवादी दिखाने पर भी ऐतराज़
नौरीन ने फिल्म में अक्षय खन्ना द्वारा निभाए गए किरदार रहमान डकैत को आतंकवादी दिखाए जाने पर भी नाराज़गी जताई। उनके अनुसार असलम खान हमेशा कहते थे कि रहमान सिर्फ वसूली और किडनैपिंग करने वाला बदमाश था न कि कोई आतंकी। फिल्म में उसे आतंकवाद से जोड़ने को उन्होंने तथ्यों से छेड़छाड़ बताया। शैतान का बच्चा जैसे शब्दों पर आपत्ति फिल्म धुरंधर के ट्रेलर में संजय दत्त के किरदार को परिचय देते समय इस्तेमाल किए गए शब्द-जिन्न और शैतान का बच्चा-भी विवाद का कारण बने। इस पर नौरीन ने कहा-हम मुस्लिम हैं। ऐसे शब्द न केवल असलम का बल्कि उनकी माँ का भी अपमान करते हैं जो बेहद साधारण और नेक दिल महिला थीं। हालांकि नौरीन ने यह भी साफ किया कि वह पूरी फिल्म देखने के बाद ही अंतिम फैसला देंगी कि उनके पति को किस प्रकार दर्शाया गया है।
पहले से ही विवादों में फंसी धुरंधर
इससे पहले फिल्म को लेकर शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने आपत्ति जताई थी। उनका आरोप है कि फिल्म में मोहित शर्मा के जीवन से प्रेरित कुछ हिस्सों को बिना अनुमति के दिखाया गया है। मामला अदालत तक पहुँच चुका है और अब पाकिस्तान से आई चेतावनी ने फिल्म के विवादों को और बढ़ा दिया है। जैसे-जैसे रिलीज डेट नज़दीक आ रही है, धुरंधर के विवाद शांत होने के बजाय बढ़ते जा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि मेकर्स इन आपत्तियों का समाधान कैसे करते हैं और क्या फिल्म वास्तविक किरदारों की छवि को सुरक्षित रखते हुए दर्शकों तक पहुँच पाती है।
