2026 में सुकून और कानूनी विवाद का इतिहास
कंगना ने आगे लिखा कि अगर उन्हें दस साल पहले पता होता कि 2026 में उनकी जिंदगी इतनी बदलेगी, तो वे शायद उस दौर में खुद को इतना टूटता हुआ महसूस नहीं करतीं। आज वे खुलकर हंसती हैं, अपनी डाइट एंजॉय करती हैं और पुराने विवाद अब मायने नहीं रखते। कंगना ने कहा कि उस समय जिन घटनाओं को जीवन का केंद्र समझा जाता था, वे अब समय के साथ फीके पड़ गए हैं। उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह राहत की बात है कि अब वे 2016 में नहीं बल्कि 2026 में हैं, जहां उनकी जिंदगी अधिक सुकूनभरी है।
2016 के विवाद की जड़ें उस समय फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचाने वाले ऋतिक रोशन के साथ उनके निजी रिश्ते से जुड़ी थीं। कंगना ने कई इंटरव्यू में ऋतिक को अपना एक्स बताया था, जबकि ऋतिक ने सभी दावों को खारिज करते हुए कंगना को कानूनी नोटिस भेजा और सार्वजनिक माफी की मांग की। कंगना ने माफी मांगने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें चुप कराने की कोशिश की जा रही थी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे लंबी कानूनी और मीडिया लड़ाई में बदल गया। कंगना ने इस विवाद और मानसिक तनाव को अपने जीवन का सबसे कठिन समय बताया।
