द राजा साब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8: प्रभास की फिल्म की रफ्तार थमी, 5 करोड़ से भी कम की कमाई
नई दिल्ली। प्रभास की बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म द राजा साब से बॉक्स ऑफिस पर बड़े धमाके की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन एक हफ्ते के भीतर ही फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है। मराठी निर्देशक मारुति के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में ठीक-ठाक ओपनिंग ली, लेकिन इसके बाद दर्शकों की दिलचस्पी में लगातार कमी देखी गई। रिलीज के आठवें दिन फिल्म का कलेक्शन अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
आठवें दिन सबसे कम कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, द राजा साब ने रिलीज के आठवें दिन महज 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म की अब तक की सबसे कम एकदिनी कमाई है। आठ दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 133.75 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया है। करीब 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म के लिए यह आंकड़े मेकर्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते नजर आ रहे हैं।
संकट में फिल्म, चिरंजीवी की फिल्म से टक्कर
फिल्म को इस वक्त साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की एक्शन-कॉमेडी मना शंकर वरा प्रसाद गरु (MSVPG) से कड़ी टक्कर मिल रही है। संक्रांति से पहले 12 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कई थिएटर्स में अतिरिक्त शो तक लगाने पड़े, जिससे द राजा साब की स्क्रीन और शो दोनों पर असर पड़ा है।
स्टारकास्ट और मेकर्स को थी बड़ी उम्मीद
द राजा साब को टीजी विश्व प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। रिलीज से पहले फिल्म के क्लाइमेक्स और कॉमेडी-हॉरर एंगल को लेकर काफी चर्चा थी।
क्लाइमेक्स को लेकर प्रभास का दावा
फिल्म के रिलीज से पहले प्रभास ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था कि उन्हें फिल्म का क्लाइमेक्स बेहद पसंद आया था। उन्होंने कहा, “जब मैंने क्लाइमेक्स सुना, तो मैं मारुति गरु की राइटिंग का फैन हो गया। मुझे लगा कि उन्होंने इसे पेन से लिखा है या मशीन गन से। हॉरर-कॉमेडी में ऐसा क्लाइमेक्स पहले नहीं देखा गया।” प्रभास को उम्मीद थी कि संक्रांति पर रिलीज होने वाली सभी फिल्मों के साथ द राजा साब भी ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
आगे क्या संभल पाएगी फिल्म?
अब सवाल यही है कि क्या आने वाले दिनों में वीकेंड और वर्ड ऑफ माउथ के सहारे द राजा साब बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर पाएगी या फिर यह गिरावट और गहरी होगी। फिलहाल आंकड़े फिल्म के लिए चिंता बढ़ाने वाले जरूर हैं।
