नई दिल्ली। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सना खान ने 2020 में अचानक फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। उस वक्त चर्चा तेज थी कि उनके पति ने उनका ब्रेनवॉश किया है, इसलिए उन्होंने बॉलीवुड छोड़ा। लेकिन अब सना ने रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में खुलकर कहा है कि यह सच नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद ही अपने जीवन में बदलाव और शांति की चाहत के चलते इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया था।
सना ने कहा कि उनकी शादी अरेंज थी और वह इसे पूरी तरह गोपनीय रखना चाहती थीं। उनकी शादी का नाम उनकी मां-पिता के अलावा किसी को नहीं पता था। उन्होंने बताया कि मेहंदी के समय तक उन्होंने दूल्हे का नाम किसी से साझा नहीं किया था। सना ने कहा कि वे एक नई जिंदगी की ओर जा रही थीं और उनके पति ने उन्हें इस बदलाव में गाइड किया।
लोगों ने उन्हें ब्रेनवॉश का शिकार मान लिया क्योंकि वे पहले बिना हिजाब के दिखती थीं और फिर अचानक बुर्का पहनने लगीं। सना ने साफ कहा कि कोई भी आपको ब्रेनवॉश नहीं कर सकता जब तक आप खुद नहीं चाहते।
उन्होंने कहा कि उन्हें शांति चाहिए थी और फेम, पैसा या स्टेटस के बाद भी हर इंसान की चाहत यही होती है।
सना ने यह भी बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री इसलिए छोड़ी क्योंकि उन्हें अपने आसपास का माहौल सही नहीं लग रहा था और उनके कुछ फैसले गलत दिशा में जा रहे थे। उन्होंने अपने पति अनस सैयद के साथ रिश्ते को बहुत अहमियत दी और कहा कि अनस और उनके परिवार ने शादी के सभी खर्चे भी संभाले थे। अब सना और अनस के दो बच्चे हैं और वे अपनी नई जिंदगी में खुश हैं।
