नई दिल्ली। धनुष और कृति सेनन अभिनीत निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की है। रिलीज़ के बाद पहले ही वीकेंड में फिल्म ने ₹51.75 करोड़ की कमाई कर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को ₹16 करोड़ की ओपनिंग ली, जिसके बाद शनिवार को कमाई बढ़कर ₹17 करोड़ पहुंची। रविवार को भी दर्शकों की अच्छी भीड़ देखने को मिली और शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म ने ₹18.75 करोड़ जुटाए।
तेरे इश्क में’ ने अपनी प्रतिद्वंद्वी रिलीज ‘गुस्ताख़ इश्क़’ को भी पीछे छोड़ दिया है। रविवार को हिंदी वर्ज़न की कुल ऑक्यूपेंसी 32.82% दर्ज की गई जिसमें शाम के शो की उपस्थिति सबसे अधिक रही। तमिल वर्ज़न में भी धनुष की लोकप्रियता का प्रभाव दिखा।फिल्म की कहानी प्रेम, दर्द और विद्रोह के इर्द-गिर्द घूमती है। धनुष ने एक विद्रोही और भावनात्मक रूप से टूटे प्रेमी का दमदार किरदार निभाया है, जबकि कृति सेनन ने अपने इमोशनल परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है। प्रियांशु पैन्यूली और प्रकाश राज के अभिनय ने भी फिल्म को मजबूती दी है। पहले तीन दिनों की कमाई को देखते हुए अनुमान है कि ‘तेरे इश्क में’ आने वाले दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी।
