हालांकि, साल 2016 में माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर और बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी के बाद असिन ने अचानक फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली और पूरी तरह अपने परिवार पर ध्यान देने लगीं। तभी से असिन लाइमलाइट से दूर एक सादा और शांत जिंदगी जी रही हैं। हाल ही में असिन और राहुल शर्मा ने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह सेलिब्रेट की। इस खास मौके पर राहुल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में असिन बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर पहले जैसी मासूमियत तो है, लेकिन लुक में आए बदलाव को साफ महसूस किया जा सकता है।
इन तस्वीरों के अलावा असिन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद हालिया फोटोज ने भी फैंस का ध्यान खींचा है। बिना मेकअप, सादे कपड़ों और नैचुरल अंदाज में असिन अब एक परफेक्ट फैमिली वुमन के रूप में दिखाई देती हैं। फैंस उनके बदले हुए अवतार को देखकर जहां हैरान हैं, वहीं कई लोग उनकी सादगी और फैसले की तारीफ भी कर रहे हैं। एक दौर में सिल्वर स्क्रीन पर राज करने वाली असिन का यह बदला हुआ रूप यह दिखाता है कि शोहरत से दूर भी एक सुकून भरी जिंदगी संभव है। भले ही असिन अब फिल्मों में नजर नहीं आतीं, लेकिन ‘गजनी’ की कल्पना आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है।
