बाटला हाउस
बाटला हाउस साल 2008 के वास्तविक बाटला हाउस मुठभेड़ पर आधारित है। इस फिल्म ने क्राइम की जटिलताओं को बड़े पर्दे पर रियलिस्टिक तरीके से पेश किया है। जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर मनोज पाहवा, राजेश शर्मा और अपारशक्ति खुराना इसमें मुख्य भूमिका में हैं। इसे Amazon Prime Video पर देखा जा सकता है। IMDb पर इसे 7.2/10 रेटिंग मिली है।
तलवार
2008 के आरुषि तलवार और हेमराज के दोहरे हत्याकांड पर आधारित ‘तलवार’ पूरी तरह से सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में इरफान खान एक ऐसे जांचकर्ता का किरदार निभाते हैं जो एक 14 वर्षीय लड़की की हत्या के मामले को सुलझाने की कोशिश करता है। फिल्म में कोइना मित्रा और तब्बू भी लीड रोल में हैं। इसे Amazon Prime Video पर देखा जा सकता है। IMDb रेटिंग 8.1/10 है।
रमन राघव 2.0
साइकोलॉजिकल थ्रिलर के शौकीनों के लिए ‘रमन राघव 2.0’ बेहतरीन ऑप्शन है। यह फिल्म 1960 के दशक में मुंबई में हुए कुख्यात सीरियल किलर रमन राघव की क्राइम स्टोरी पर आधारित है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विक्की कौशल ने इसमें लीड रोल निभाया है। इसे YouTube और Zee5 पर देखा जा सकता है। IMDb रेटिंग 7.3/10 है।
नो वन किल्ड जेसिका
दिल्ली की मॉडल और बारटेंडर जेसिका लाल हत्या कांड पर आधारित नो वन किल्ड जेसिका ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। राज कुमार गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में रानी मुखर्जी और विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसे Netflix पर देखा जा सकता है। IMDb रेटिंग 7.2/10 है।
ब्लैक फ्राइडे
ब्लैक फ्राइडे साल 1993 के मुंबई बम धमाकों पर आधारित है। फिल्म ने धमाकों और उनके बाद हुई जांच को बारीकी से पेश किया है। केकट मेनन, पवन मल्होत्रा, आदित्य श्रीवास्तव और श्वेता मेनन इसमें मुख्य भूमिका में हैं। इसे YouTube पर देखा जा सकता है। IMDb रेटिंग 8.4/10 है।इन पांचों फिल्मों ने न केवल दर्शकों को क्राइम और थ्रिल का सशक्त अनुभव दिया है बल्कि सच्ची घटनाओं को पर्दे पर जीवंत रूप में पेश करके सोचने पर मजबूर भी किया है। अगर आप भी क्राइम थ्रिलर और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में पसंद करते हैं तो ये टॉप-5 फिल्में आपके OTT वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।
