नई दिल्ली। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCL) IPO की लिस्टिंग को लेकर बाजार में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी होने के नाते इस IPO को निवेशकों का खासा ध्यान मिला है और ग्रे मार्केट एक्टिविटीज को ट्रैक करने वाली कई वेबसाइट्स के मुताबिक इस IPO की लिस्टिंग ₹14.2 प्रीमियम पर होने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर यह अनुमान सही रहा, तो IPO की लिस्टिंग ₹37.2 प्रति शेयर के भाव पर हो सकती है, जो IPO के अपर प्राइस बैंड ₹23 के मुकाबले 61.74% का जबरदस्त मुनाफा दर्शाता है।
लिस्टिंग की तारीख पहले 16 जनवरी 2026 निर्धारित की गई थी, लेकिन BMC चुनाव परिणामों के चलते इसे बदलकर 9 जनवरी 2026 कर दिया गया है। इस IPO को निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया मिली है और यह लगभग 147 गुना सब्सक्राइब हुआ। IPO 9 जनवरी से 13 जनवरी तक खुला रहा और अंतिम दिन में कुल 34,69,46,500 शेयरों के मुकाबले 50,95,55,58,000 शेयरों के लिए बोलियां आईं, जो इस इश्यू की लोकप्रियता को दर्शाता है।
हालांकि यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, यानी भारत कोकिंग कोल को इस इश्यू से कोई धन नहीं मिलेगा। IPO से जो भी राशि जुटेगी, वह प्रमोटर और शेयरहोल्डर कोल इंडिया लिमिटेड को मिलेगी।
इसके बावजूद निवेशकों ने इस IPO को खूब समर्थन दिया, जो इस सेक्टर में बढ़ती विश्वास और कंपनी की मजबूत पोजिशन का संकेत है।
कैटेगरी के हिसाब से देखें तो इस IPO को सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) से मिला, जिन्होंने इसे 300 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया। QIB सेगमेंट के लिए रिजर्व 7,91,69,000 शेयरों के मुकाबले 24,60,65,19,600 शेयरों के लिए बोलियां आईं। रिटेल इन्वेस्टर कैटेगरी में भी अच्छा उत्साह दिखा और यह 49.33 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और शेयरहोल्डर कैटेगरी में भी क्रमशः 258.16 गुना और 87.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
कुल मिलाकर, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड IPO ने बाजार में शानदार रिस्पॉन्स दर्ज किया है और ग्रे मार्केट के संकेत भी इस बात की ओर इशारा करते हैं कि लिस्टिंग पर अच्छा रिटर्न संभव है। लिस्टिंग की नई तारीख 9 जनवरी 2026 होने के बाद निवेशकों की नजर इस IPO पर और अधिक केंद्रित हो गई है।