नई दिल्ली। दिसंबर की शुरुआत होते ही सोना और चांदी ने निवेशकों और ज्वेलर्स के लिए खुशी की खबर दी है। सोमवार, साल के पहले कारोबारी दिन, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोना-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखी गई। विशेष रूप से चांदी ने अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए हाई लेवल पर पहुंचकर सभी का ध्यान खींचा।
चांदी ने बनाया नया हाई
चांदी की कीमत इस बार तूफानी रफ्तार से बढ़ी। एमसीएक्स पर कारोबारी की शुरुआत में चांदी 1,74,981 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी लेकिन खुले ही 1,76,452 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। इसके बाद वायदा कारोबार में यह तेजी और बढ़ी और मात्र 15 मिनट में 1,78,489 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। इसका मतलब है कि चांदी 3,508 रुपये प्रति किलो तक महंगी हो गई। इस तेजी ने निवेशकों को उत्साहित कर दिया और चांदी के प्रति खरीदारी में इजाफा देखा गया।
सोना भी पीछे नहीं
सोने का भाव भी चांदी की तरह तेजी दिखा रहा है। 5 फरवरी की एक्सपायरी वाला Gold Price सोमवार को 1,30,794 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। पिछली बंद कीमत 1,29,504 रुपये थी, यानी सोना 1,290 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया। लांकि सोने की कीमत अभी भी अपने ऑल टाइम हाई लेवल 1,34,024 रुपये प्रति 10 ग्राम से लगभग 4,000 रुपये कम है। इसका मतलब है कि सोने की कीमतों में उछाल के बावजूद यह अभी भी निवेशकों के लिए इतिहास के सबसे ऊंचे स्तर से सस्ता मिल रहा है।
घरेलू मार्केट में कीमतें
घरेलू बाजार की बात करें तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन IBJA के अनुसार बीते शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 1,26,591 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी ने तेजी दिखाते हुए 1,64,359 रुपये प्रति किलो पर क्लोज किया। ध्यान रहे कि ये रेट्स देशभर में एक समान हैं लेकिन ज्वेलरी खरीदते समय ग्राहक को जीएसटी और मेकिंग चार्ज भी देना होता है, जिससे अंतिम कीमत बढ़ जाती है।
विशेष ध्यान देने वाली बातें
चांदी का नया लाइफ टाइम हाई निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर पेश कर रहा है। सोने में भी तेजी जारी है, लेकिन यह अपने ऑल टाइम हाई से अब भी कम स्तर पर है।घरेलू बाजार में खरीदारी करते समय जीएसटी और मेकिंग चार्ज जोड़ना जरूरी है।इस तेजी के चलते निवेशकों और ज्वेलर्स दोनों के बीच उत्साह देखा गया। विशेषज्ञों का कहना है कि साल के आखिरी महीने में सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव सामान्य हैं, लेकिन मौजूदा तेजी निवेशकों के लिए फायदेमंद अवसर भी पैदा कर सकती है। कुल मिलाकर दिसंबर की शुरुआत ने सोना-चांदी के बाजार में उत्साह और खरीदारी का माहौल बना दिया है। चांदी ने नए रिकॉर्ड बनाकर सभी को चौंका दिया जबकि सोना भी अपनी स्थिर बढ़त के साथ निवेशकों की निगाहों में बना हुआ है।
