खंडवा। जननायक टंट्या मामा की जन्मभूमि ग्राम बड़ौदा अहीर में अवैध शराब की बढ़ती बिक्री के खिलाफ बुधवार सुबह ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। सुबह 10 बजे पंधाना–कालंका मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने सड़क जाम कर दी और गाँव में शराबबंदी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
महिलाओं का गंभीर आरोप
चक्काजाम कर रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि गाँव में 10 से अधिक स्थानों पर अवैध शराब बिक रही है, जो किराना दुकानों पर भी आसानी से उपलब्ध है। उनका कहना है कि इस वजह से:
सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है और बच्चों तथा युवाओं पर गलत असर पड़ रहा है।
शिवराज मामा ने गाँव की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
शराब की वजह से महिलाओं को मायके लौटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि, उन्होंने पहले भी कई बार प्रशासन को शिकायतें और आवेदन दिए हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिसके कारण मजबूरी में यह आंदोलन करना पड़ा।
पुलिस हरकत में आई, एक आरोपी पर केस दर्ज
चक्काजाम की सूचना मिलते ही पंधाना थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों से बातचीत की।महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने मुकेश पिता दरियाव सिंह (42) निवासी बड़ौदा अहीर के खिलाफ धारा 34(1) में केस दर्ज किया और उसके पास से अवैध शराब जब्त की।
थाना प्रभारी ने महिलाओं के साथ गाँव के कई स्थानों का दौरा भी किया और चेतावनी दी कि अगर कोई शराब बेचता पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ गांव में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
