इंदौर। मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में उत्साह और गर्व का माहौल रहा। इस अवसर पर इंदौर में राजेंद्र नगर स्थित लता मंगेशकर सभागृह में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मंत्री विजयवर्गीय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभागार में “जय मध्यप्रदेश” और “विकसित भारत का हृदय प्रदेश” के नारों से गूंजता माहौल उत्सव को विशेष बना रहा।
स्थापना दिवस पर दिया ‘विकसित प्रदेश’ का संदेश
मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश ने बीते सात दशकों में कृषि, उद्योग, शिक्षा, नगरीय विकास और स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश अब देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश को 2047 तक विकसित भारत के अनुरूप सशक्त और समृद्ध राज्य बनाया जाएगा।” उन्होंने कहा कि इंदौर की स्वच्छता और नागरिक अनुशासन पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा है।
स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम के आरंभ से पहले मंत्री विजयवर्गीय ने सभागार परिसर में लगाई गई स्वदेशी सामग्री प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने महिला स्व-सहायता समूहों, स्थानीय कारीगरों और हस्तशिल्प उत्पादों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” अभियान के तहत इस प्रकार की प्रदर्शनी प्रदेश की आर्थिक आत्मनिर्भरता और स्थानीय रोजगार सृजन की दिशा में बड़ा कदम है।
मप्र है देश की धड़कन
इस अवसर पर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “मध्यप्रदेश केवल एक राज्य नहीं, बल्कि देश की धड़कन है। हमने स्वच्छता, विकास और नवाचार के क्षेत्र में जो उपलब्धियाँ हासिल की हैं, वे गर्व का विषय हैं।” उन्होंने कहा कि इंदौर ने प्रदेश की पहचान को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुँचाया है।
जनप्रतिनिधि और नागरिकों की रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक मधु वर्मा, कलेक्टर, महापौर परिषद के सदस्य, नगर निगम अधिकारीगण और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की संस्कृति को दर्शाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, लोकनृत्य और देशभक्ति गीतों ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया।
बीमारी के बावजूद निभाया जनसेवा का दायित्व
गौरतलब है कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बुधवार शाम को अस्वस्थ हो गए थे। परिजनों के साथ वे इंदौर के बॉम्बे अस्पताल पहुँचे थे, जहाँ डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें भर्ती किया था। अस्पताल के जीएम डॉ. राहुल पाराशर के अनुसार, मंत्री को पेट संबंधी परेशानी और थकान के कारण भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि अब उनकी हालत पूरी तरह स्थिर और स्वस्थ है। उन्हें कुछ दिन आराम की सलाह दी गई है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी जानकारी दी कि मंत्री विजयवर्गीय को बुधवार शाम डिहाइड्रेशन और पेट की समस्या हुई थी। पार्टी कार्यक्रम से लौटने के बाद उन्हें अस्वस्थता महसूस हुई, लेकिन अब वे पूर्णतः स्वस्थ हैं और स्थापना दिवस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल होकर उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।
सांस्कृतिक रंगों में रंगा समारोह
समारोह में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश की विविध संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। नर्मदा के गीत, मालवी लोकधुनें और देशभक्ति के सुरों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान और “जय मध्यप्रदेश” के उद्घोष के साथ हुआ।
