भिंड।भिंड पुलिस ने जिले में अवैध हथियारों के काले कारोबार पर बड़ी चोट की है। मौ थाना क्षेत्र के ग्राम रूपावई में एक खेत के अंदर गोपनीय तरीके से चलाई जा रही अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने दबिश देकर भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने मौके से 12 देसी कट्टे (312 बोर), तीन कारतूस और बड़ी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण जब्त किए हैं। इस कार्रवाई से स्थानीय पुलिस ने इलाके में अवैध हथियारों की सप्लाई चेन को बड़ा झटका दिया है।
यूपी का हिस्ट्रीशीटर बदमाश चला रहा था फैक्ट्री
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस फैक्ट्री को चलाने के लिए उत्तर प्रदेश (UP) के इटावा जिले के किशनी क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को 50 हजार रुपये प्रति माह की मोटी रकम पर ‘कारीगर’ के तौर पर हायर किया गया था।
वहीं, खेत मालिक भी इस अवैध कारोबार में शामिल था। उसने अपनी जमीन पर फैक्ट्री चलाने के लिए 20 हजार रुपये प्रति माह का किराया तय किया था। पुलिस ने आरोपी कारीगर को गिरफ्तार कर लिया है और खेत मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए हथियारों और उपकरणों की जांच शुरू कर दी गई है। यह गिरोह लंबे समय से इन हथियारों को स्थानीय और पड़ोसी राज्यों में बेच रहा था। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
