भोपाल: राजधानी भोपाल में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बावड़िया कलां स्थित आकृति रिट्रीट कॉलोनी क्षेत्र में एक कार से 3 लाख 56 हजार रुपए मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इस दौरान कार का चालक मौके से भागने में सफल रहा।आबकारी कंट्रोलर आरजी भदौरिया ने बताया कि जब्त की गई शराब की कुल मात्रा करीब 306 लीटर है।
घेराबंदी कर जब्त की गई शराब
कार्रवाई का तरीका: आबकारी विभाग की टीम ने कॉलोनी के पास घेराबंदी कर एक संदिग्ध कार को रोका। घेराबंदी होते ही कार चालक भाग निकला।
कार की तलाशी लेने पर उसमें 34 कार्टूनों में विभिन्न ब्रांड की हाई रेंज की अंग्रेजी शराब भरी मिली, जिसकी कीमत 3 लाख 56 हजार रुपये आंकी गई है।
कार और शराब को जब्त कर लिया गया है। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क और 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
