इंदौर / हीरानगर के हीरानगर थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय शुभम जादौन ने मंगलवार देर रात अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हीरानगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
शुभम अपनी नानी के साथ रहता था। मंगलवार रात करीब 9 बजे वह ऑटो लेकर घर पहुंचा और नानी से ₹5,000 माँगे, लेकिन नानी ने पैसे न होने की बात कही। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया। करीब एक घंटे बाद जब वह बाहर नहीं आया तो उसके छोटे भाई गौतम ने कमरे में जाकर देखा जहां वह फंदे से लटका हुआ था। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आत्महत्या के संभावित कारण
दुर्घटना और आर्थिक तंगी: दो साल पहले हुए एक एक्सीडेंट में उसके पैर में रॉड डाली गई थी, जिसके कारण वह करीब डेढ़ साल तक काम नहीं कर पाया। उसे दो महीने पहले क्लेम की राशि मिली थी जिससे उसने ऑटो खरीदा और भाई के साथ मिलकर काम शुरू किया था। पारिवारिक पृष्ठभूमि: शुभम की मां का निधन उसके जन्म के कुछ महीने बाद ही हो गया था और पिता की भी बीमारी से कई साल पहले मृत्यु हो गई थी। इसके बाद दोनों भाई नानी और मामा के साथ रहते थे।
