खंडवा। जिले के खालवा में स्थित शासकीय महाविद्यालय (मॉडल स्कूल) में फैली अव्यवस्थाओं के खिलाफ मंगलवार को छात्र संघ और सर्व आदिवासी समाज संगठन ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और कॉलेज की खराब हालत को लेकर जोरदार नारेबाजी की।
कॉलेज में शिक्षक और सुविधाओं की भारी कमी
छात्रों ने बताया कि कॉलेज में नियमित शिक्षक नहीं हैं, प्रयोगशालाएं जर्जर हालत में हैं और पुस्तकालय में पर्याप्त किताबें उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं का अभाव पढ़ाई को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने कोई सुधार नहीं किया।
राज्यपाल और कलेक्टर तक शिकायत भेजी गई
छात्रों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, सहायक आयुक्त इंदौर और कलेक्टर खंडवा के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। उनका कहना है कि यदि जल्द ही कॉलेज की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन को और बड़ा किया जाएगा।विरोध प्रदर्शन में जयस अध्यक्ष महेंद्र बढ़ई, किशोर पाटिल, कुंवरसिंह अखंडे, संतोष काजले, विशाल परते, सुभाष, गौतम, रूपेश, राहुल, पीयूष, अनिल, निशा, संदीप, सत्यम सहित कई छात्र और समाजजन मौजूद रहे।
