मंडला ।मध्य प्रदेश के मंडला जिले के नैनपुर में संचालित एक कंपोजिट शराब दुकान की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस दुकान से स्कूल यूनिफार्म पहने छात्राओं को शराब बेचे जाने का मामला सामने आने और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया है।शुक्रवार शाम को ही प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी संबंधित शराब दुकान पर पहुँच गए और उन्होंने त्वरित जांच शुरू कर दी।
CCTV फुटेज ने खोली दुकान की पोल
जांच के दौरान अधिकारियों ने दुकान के दस्तावेजों और स्टॉक की जाँच की। इसके साथ ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया, जिसमें यह साफ दिख रहा था कि दुकान से स्कूली छात्राओं को शराब बेची गई। यह तब हुआ, जब नाबालिगों को शराब बेचना प्रतिबंधित है।
जिला आबकारी अधिकारी रामजी लाल पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि,नैनपुर की कंपोजिट शराब दुकान से स्कूली छात्रा को शराब बेचे जाने की पुष्टि हुई है। प्रकरण बनाकर कलेक्टर की न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
ठेकेदार पर कड़े एक्शन की तैयारी
इस गंभीर उल्लंघन के बाद अब संबंधित शराब दुकान पर कड़े एक्शन की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला आबकारी एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण के रूप में तैयार कर कलेक्टर की न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
जुर्माने का प्रावधान: जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार, ऐसे मामलों में ठेकेदार पर दो लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।
प्रशासन की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि भविष्य में नाबालिगों को शराब बेचने वाले किसी भी ठेकेदार या दुकानदार को बख्शा नहीं जाएगा।
