जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ। मजदूर डिवाइडर में लगी लोहे की जालियों की सफाई का काम पूरा करने के बाद सड़क किनारे बैठकर लंच कर रहे थे। इसी दौरान बरेला से जबलपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार सफेद कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और मजदूरों को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एकता चौक के पास करीब 24 मजदूर काम कर रहे थे।
घायल मजदूर महंत उइके ने बताया कि कार इतनी तेज थी कि संभलने का मौका तक नहीं मिला। “अचानक कार सामने आई और हमारे साथियों को कुचलते हुए भाग गई। जब तक कुछ समझ पाते, कई लोग सड़क पर लहूलुहान पड़े थे,” उन्होंने बताया।
बरेला थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि फरार कार चालक की तलाश तेज कर दी गई है। आसपास लगे CCTV कैमरों और टोल नाकों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
रीवा में भी सड़क हादसा, एक की मौत
उधर, रीवा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के हिनौता मोड़ पर भी रविवार को एक और दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें ज्ञानेंद्र रावत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुलदीप रावत गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज अस्पताल में जारी है।लगातार हो रहे इन हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
