जबलपुर । जबलपुर के विजयनगर इलाके में स्थित चौपाटी को अवैध अतिक्रमण करार देते हुए नगर निगम ने शुक्रवार सुबह उसे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। अतिक्रमण निरोधक दल ने बुलडोजर की मदद से सड़क किनारे बने खानपान के स्टॉल्स और शेड्स को तोड़ना शुरू किया।
कार्रवाई के दौरान चौपाटी संचालकों ने विरोध जताते हुए सड़क पर धरना प्रदर्शन किया और कुछ देर के लिए सड़क को जाम भी कर दिया। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने बलपूर्वक धरना हटवाया, जिसके बाद अधिकारियों ने संचालकों को दो घंटे का समय दिया ताकि वे स्वयं अपने सामान को हटा लें।
दो घंटे की मोहलत खत्म होते ही नगर निगम ने लाउडस्पीकर से घोषणा कर पुनः कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान कई स्टॉल्स और ढांचे ध्वस्त कर दिए गए।
जानकारी के अनुसार, विजयनगर की यह चौपाटी करीब 20 साल पहले शुरू हुई थी, लेकिन नगर निगम ने उस समय इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई। वर्षों से संचालित इस चौपाटी को अब अचानक अवैध अतिक्रमण बताकर हटाया जा रहा है, जिससे स्थानीय व्यापारी और संचालक नाराज़ हैं।
नगर निगम का कहना है कि सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा था, जिससे यातायात और नागरिक सुविधा प्रभावित हो रही थी। वहीं, व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था दिए रोज़गार छीना है, जिससे दर्जनों परिवारों पर संकट खड़ा हो गया है।
फिलहाल, पुलिस बल मौके पर तैनात है और कार्रवाई जारी है। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बनी हुई है।
