उज्जैन। शहर के आगर रोड पर घट्टिया के समीप ग्राम जैथल के पास देर रात एक कार और डंपर की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे हुआ जब युवक नलखेड़ा स्थित बगलामुखी माता मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे।
हादसा बेहद भीषण, कार के परखच्चे उड़ गए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई। डंपर गलत दिशा से आ रहा था, जो सामने से कार में जा घुसा। टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
मृतकों की पहचान और घायल की स्थिति
हादसे में बड़नगर के इंगोरिया निवासी आदित्य पंड्या (22 वर्ष), अभय पंडित (20 वर्ष), और उज्जैन निवासी राजेश रावल (50 वर्ष) की मौत हो गई।
शैलेन्द्र आचार्य (20 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
धार्मिक यात्रा से लौटते समय हुआ हादसा
सभी युवक उज्जैन और बड़नगर के रहने वाले थे और शुक्रवार को नलखेड़ा जाकर बगलामुखी माता के दर्शन करने गए थे। दर्शन के बाद वे उज्जैन लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई।
स्थानीय लोगों और प्रशासन की तत्परता
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना की सूचना पाकर विधायक सतीश मालवीय भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
आरोपी डंपर चालक की तलाश जारी
दुर्घटना में शामिल डंपर कथित रूप से अलिसा फूड कंपनी का बताया जा रहा है। चालक हादसे के तुरंत बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। डंपर को जब्त कर लिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
