विजय चौक से इंडिया गेट तक होगी परेड रिहर्सल
दिल्ली पुलिस ने बताया कि रिहर्सल विजय चौक से शुरू होकर इंडिया गेट तक होगी और परेड रूट को सी-हेक्सागन तक विस्तारित किया गया है। परेड के सुचारू संचालन और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे। इस दौरान आम लोगों को अनावश्यक रूप से इस क्षेत्र में आने से बचने की सलाह दी गई है।
उत्तर-दक्षिण आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ते
उत्तर से दक्षिण या दक्षिण से उत्तर दिल्ली जाने वाले यात्रियों को ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है। यात्री सराय काले खां और आईपी फ्लाईओवर के रास्ते राजघाट की ओर जाने वाली रिंग रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा मथुरा रोड और भैरों रोड होते हुए रिंग रोड से भी गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है। एक अन्य विकल्प लाजपत राय मार्ग है, जो मथुरा रोड से रिंग रोड को जोड़ता है।
मध्य और नई दिल्ली के लिए सुझाए गए रूट
यात्री अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग और कौटिल्य मार्ग से होते हुए सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट और बाबा खड़क सिंह मार्ग की ओर जा सकते हैं। वहीं, पृथ्वी राज रोड से राजेश पायलट मार्ग और सुब्रमण्यम भारती मार्ग के जरिए मथुरा रोड और रिंग रोड की ओर भी पहुंचा जा सकता है।
पूर्व-पश्चिम दिशा में जाने वालों के लिए राहत
पूर्व से पश्चिम या पश्चिम से पूर्व दिशा में यात्रा करने वाले लोग भैरों रोड और मथुरा रोड के जरिए रिंग रोड का उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग और पृथ्वी राज रोड से आगे सफदरजंग रोड और कमाल अतातुर्क मार्ग होते हुए पंचशील मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, अपर रिज रोड या वंदे मातरम मार्ग की ओर बढ़ सकते हैं।
आजादपुर, आईएसबीटी और धौला कुआं के लिए विकल्प
यात्री रिंग रोड के जरिए आईएसबीटी, चांदगी राम अखाड़ा और मॉल रोड होते हुए आजादपुर की ओर जा सकते हैं। इसके अलावा वाहन बर्फखाना से आजाद मार्केट और रानी झांसी फ्लाईओवर के रास्ते पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति और धौला कुआं की दिशा में भी जा सकते हैं।
कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वालों के लिए एडवाइजरी
दक्षिण दिल्ली से कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाले यात्रियों को मदर टेरेसा क्रिसेंट और पार्क स्ट्रीट होते हुए मंदिर मार्ग या बाबा खड़क सिंह मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। एक अन्य विकल्प वंदे मातरम मार्ग और लिंक रोड के जरिए रिंग रोड से पंचकुइयां रोड की ओर जाना है।
ट्रैफिक पुलिस की अपील
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर देखें, समय का अतिरिक्त प्रावधान रखें और संभव हो तो सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। नियमों का पालन कर सहयोग करने से परेड रिहर्सल के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहेगी।
