पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची के जरिए तमाम जातीय समीकरणों को साधने की कोशिश की है, लेकिन कई बड़े फैसलों ने सबका ध्यान खींचा है।
लिस्ट की बड़ी बातें: 3 बाहुबली, 5 मंत्री और ‘लव-कुश’ फोकस
जेडीयू की इस पहली सूची से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें और राजनीतिक समीकरण निम्नलिखित हैं
मुख्य फैक्टर संख्या/विवरण
कुल उम्मीदवार 57
मुस्लिम प्रत्याशी शून्य (एक भी नहीं)
बाहुबली नेता 3 शामिल (अनंत सिंह, धुमल सिंह, अमरेंद्र पांडे)
वर्तमान मंत्री 5 शामिल (विजय चौधरी, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, महेश्वर हजारी, रतनेश सदा)
महिला प्रत्याशी 4
नए चेहरे पर दांव 27
पिछला चुनाव हारे उम्मीदवार 11
दोबारा टिकट पाने वाले मौजूदा विधायक 18
टिकट कटे मौजूदा विधायक 2
‘लव-कुश’ वोटर्स पर विशेष ध्यान
जेडीयू ने इस लिस्ट में लव-कुश (कुर्मी और कोइरी) वोट बैंक को साधने पर विशेष जोर दिया है। सूची में 21 से अधिक उम्मीदवार इसी समाज से आते हैं।
पार्टी ने 5 मौजूदा मंत्रियों को फिर से मैदान में उतारा है
विजय कुमार चौधरी: सरायरंजन
श्रवण कुमार: नालंदा
सुनील कुमार: भोरे
महेश्वर हजारी: कल्याणपुर (टिकट कटने की अटकलें खारिज)
रतनेश सदा
बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव को भी टिकट दिया गया है।
बाहुबली फैक्टर की एंट्री
जेडीयू ने तीन प्रभावशाली नेताओं को टिकट देकर राजनीतिक संतुलन साधने की कोशिश की है, जिन्हें बाहुबली छवि का माना जाता है
अनंत सिंह: मोकामा
धुमल सिंह: एकमा
अमरेंद्र पांडे: कुचाईकोट
गौरतलब है कि अनंत सिंह ने मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को ही अपना नामांकन दाखिल कर लिया था।
मुस्लिम चेहरों को झटका: चिराग के दावे वाली सीटों पर भी उम्मीदवार
57 उम्मीदवारों की इस पहली सूची में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी का नाम नहीं है।
जिन सीटों पर 2020 के चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार थे, वहां इस बार चेहरे बदले गए हैं:
डुमरांव: 2020 में अंजुम आरा थीं, इस बार राहुल सिंह को टिकट।
दरभंगा ग्रामीण 2020 में फराज फातमी थे, इस बार ईश्वर मंडल को टिकट।
कांटी: 2020 में मोहम्मद जमाल थे, इस बार अजीत कुमार को टिकट।
जेडीयू ने चिराग पासवान के दावे वाली पांच सीटों (सोनबरसा, अलौली, राजगीर, एकमा और मोरवा) पर भी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
