पवई। मुंबई के पवई इलाके में हुए होस्टेज ड्रामा में अब नया खुलासा हुआ है। मराठी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री रुचिता जाधव ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि आरोपी रोहित आर्य, जिसने 17 बच्चों, दो महिलाओं और एक बुजुर्ग को बंधक बनाया था, ने कुछ दिन पहले उन्हें भी एक फिल्म प्रोजेक्ट के बहाने बुलाने की कोशिश की थी।
सोचकर कांप जाती हूं एक्ट्रेस का खुलासा
रुचिता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि 4 अक्टूबर को उन्हें रोहित आर्य नाम के व्यक्ति का व्हाट्सऐप मैसेज मिला था। उसने खुद को फिल्ममेकर बताया और कहा कि वह ‘होस्टेज सिचुएशन’ पर आधारित एक फिल्म बना रहा है। बातचीत के दौरान उसने 27 या 28 अक्टूबर को मीटिंग तय करने का प्रस्ताव दिया। रुचिता ने बताया कि 27 अक्टूबर को रोहित ने पवई स्थित आरए स्टूडियो की लोकेशन भेजी और अगले दिन मिलने को कहा, लेकिन पारिवारिक कारणों से वह नहीं जा सकीं।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, जब टीवी पर खबर देखी कि, वही रोहित आर्य बच्चों को बंधक बनाकर मारा गया, तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। सोचकर ही कांप जाती हूं कि अगर उस दिन मैं चली जाती तो क्या होता!अभिनेत्री ने यह भी कहा कि यह घटना उन्हें हमेशा याद दिलाएगी कि किसी नए व्यक्ति से काम के सिलसिले में मिलने से पहले परिवार या दोस्तों को जरूर जानकारी देनी चाहिए।
क्या था पवई होस्टेज कांड
घटना गुरुवार दोपहर मुंबई के पवई इलाके के आरए स्टूडियो में हुई।फिल्म निर्माता बताने वाला रोहित आर्य अचानक स्टूडियो में घुसा और अंदर मौजूद 17 बच्चों, दो महिलाओं और एक बुजुर्ग को बंधक बना लिया।करीब दो घंटे तक पुलिस और क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) आरोपी को समझाने की कोशिश करती रही। आखिरकार ऑपरेशन के दौरान रोहित को गोली लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
क्यों भड़का था रोहित आर्य
जांच में सामने आया है कि रोहित आर्य ने महाराष्ट्र सरकार पर उसकी फिल्म की कहानी और कॉन्सेप्ट चुराने का आरोप लगाया था।
उसका कहना था कि सरकार ने उसका प्रोजेक्ट माझी शाला, सुंदर शाला उसकी फिल्म ‘Let’s Change’ से प्रेरित होकर बिना क्रेडिट और भुगतान के इस्तेमाल किया।
इसको लेकर वह लंबे समय से नाराज था और कई बार शिक्षा विभाग व मंत्री दीपक केसरकर के खिलाफ प्रदर्शन कर चुका था।एक पुराने वीडियो में रोहित ने कहा था कि अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मेरी मौत के जिम्मेदार वे अधिकारी होंगे जिन्होंने मेरी फाइल रोक रखी है।
पुलिस कर रही गहराई से जांच
मुंबई पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या रोहित आर्य ने सिर्फ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ गुस्से में यह कदम उठाया था या फिर उसके मन में और भी कोई योजना थी।
फिलहाल पुलिस ने अभिनेत्री रुचिता जाधव की शिकायत और उनके व्हाट्सऐप चैट को भी जांच के दायरे में शामिल किया है।
