भोपाल, कटनी जिले में शुक्रवार सुबह कटनी-रीठी मार्ग पर ग्राम जमुनिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भोपाल से रीवा जा रही यात्री बस और एक तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने टक्कर में करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रीठी पहुंचाया।
बस (क्रमांक MP 04 ZZ 8747) रीवा जा रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक (क्रमांक HR 73 1587) से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक और बस के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और थाना प्रभारी मो. शाहिद मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में सहयोग किया। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई हैं और उसे तत्काल जिला चिकित्सालय, कटनी रेफर किया गया है, जबकि अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या कटनी भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी और संकरी सड़क पर ओवरटेक के प्रयास में यह हादसा हुआ। फिलहाल, पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।
