भोपाल । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के काफिले में शामिल एक वाहन ने बसंतपुर तिराहे के पास एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें सवार करीब सात लोग घायल हो गए।
घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल लवकुशनगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत का इलाज किया जा रहा है। घायलों में सबसे गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय बुजुर्ग साहब सिंह के दोनों पैरों पर वाहन गुजर गया, जिससे उनकी टांगों की हड्डियां चकनाचूर हो गईं। डॉक्टरों का कहना है कि पैर की स्थिति गंभीर है और एक पैर काटना पड़ सकता है। बुजुर्ग को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
प्राथमिक जांच के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार का काफिला किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुजर रहा था। काफिले के पीछे चल रही एक कार ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे सवार लोग उछलकर सड़क पर गिर पड़े।
मामले को लेकर एसडीओपी नवीन दुबे ने कहा कि यह घटना दोपहर की है। मंत्री के काफिले में शामिल एक वाहन द्वारा ई-रिक्शा को टक्कर मारी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की जांच जारी है और दुर्घटना की वास्तविक वजह पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंत्री काफिलों की तेज रफ्तार से कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन अब तक सतर्क नहीं हुआ है। घटना के बाद से इलाके में गुस्से और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग के लिए न्याय और मुआवजे की मांग की है।
