नई दिल्ली । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को खुशखबरी दी है। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह फैसला करीब 28 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ पहुंचाएगा। बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा और अक्टूबर से नकद भुगतान के रूप में दिया जाएगा।
सरकार के इस निर्णय के बाद महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा। नवंबर में कर्मचारियों और पेंशनरों को लगभग 795 करोड़ रुपये का अतिरिक्त नकद भुगतान मिलेगा। इसमें से 185 करोड़ रुपये पुराने पेंशन योजना (OPS) के कर्मचारियों के GPF खातों में जमा किए जाएंगे। वहीं जुलाई से सितंबर तक के एरियर के रूप में 550 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार राज्य सरकार वहन करेगी। दिसंबर से हर महीने सरकार पर 245 करोड़ रुपये का स्थायी वित्तीय बोझ बढ़ जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी उनकी आर्थिक स्थिरता और जीवन स्तर सुधारने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बढ़ा हुआ डीए और राहत समय पर खातों में जमा कराई जाए, ताकि कर्मचारियों को वास्तविक राहत मिल सके।
सैलरी में कितना फायदा होगा?
यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 60,000 रुपये है, तो पहले उसे 55% डीए के हिसाब से 33,000 रुपये महंगाई भत्ता मिलता था। अब 58% डीए होने पर यह बढ़कर 34,800 रुपये हो जाएगा। यानी हर महीने 1,800 रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी मिलेगी।
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का डीए 3% बढ़ाने का ऐलान किया था। अब यूपी सरकार ने भी यह कदम उठाकर कर्मचारियों को दिवाली का दोहरा तोहफा दे दिया है।
