गुना- गीता जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परम पूज्य वैष्णव संत श्री भानुदेवाचार्य जी महाराज आचार्य कुटी गौ सेवा संस्थान श्री धाम बृंदावन, बजरंगढ़ के द्वारा बच्चों को गीता और महाभारत के श्लोकों का महत्व बहुत ही सरल तरीके से बताया गए महाराज जी के मुख से योग्योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर भी प्रकाश डाला गए और गीता के 15 बे अध्याय के श्लोकों का बचन किया जिस से विद्यालय का वातावरण भक्तिमय हो गया महाराज श्री द्वारा बताया गया गीता उपनिषद एक सार्वभौमिक ग्रन्थ है इसकी महिमा को समूचे विश्व के बुद्धिजीवी वर्ग ने स्वीकार किया है .कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक अनूप कुमार शर्मा एवं महाराज श्री का आभार प्रभारी प्राचार्य राजे खां द्वारा किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक
मीनू साहू सुमित भार्गव का विशेष सहयोग रहा छात्र छात्राओं के साथ समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा.
