गुना:- स्थानीय पुराने आरटीओ परिसर स्थित प्राचीन एवं प्रसिद्ध श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में इन दिनों आध्यात्मिक उत्सव का माहौल है। यहाँ आयोजित की जा रही संगीतमय शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन एक अत्यंत गौरवशाली क्षण आया, जब हिमालय स्थित गंगोत्री धाम के मुख्य पुजारी (रावल) श्री शिव प्रकाश जी महाराज का मंदिर परिसर में मंगलमय आगमन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान पशुपतिनाथ मंदिर समिति द्वारा महाराज जी का शाल और श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री शिव प्रकाश जी महाराज ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अपने आशीष वचन दिए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिर में पंडित श्रवण भार्गव द्वारा शिव महापुराण की कथा सुनाई जा रही है। उनके मुखारविंद से बह रही कथा की अमृत धारा का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं।
कथा के द्वितीय दिवस के मुख्य यजमान चंद्रभान शिवहरे रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आनंद भार्गव, सुनील शर्मा, डॉक्टर राय, घनश्याम शर्मा, मनीष भार्गव, संजय नामदेव, मोहनीश भार्गव और हिमांशु धाकड़ उपस्थित थे। पशुपतिनाथ मंदिर के पुजारी पंडित सुरेश भार्गव जी सहित मंदिर परिवार के अन्य सदस्यों ने व्यवस्थाओं को संभाला और आयोजन को सफल बनाया।
शिव महापुराण के इस आयोजन से क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का वातावरण है। स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए गंगोत्री धाम के रावल जी के दर्शन करना एक दुर्लभ और सौभाग्यपूर्ण अवसर रहा।
