भितरवार– पढ़ाईके साथ खेल भी आवश्यक है। खेल से मानसिक एवं शारीरिक विकास के साथ अच्छे खिलाड़ी बनने की प्रेरणा मिलती है। यह बात नपा अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने अपने निवास पर आयोजित खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में कही। कार्यक्रम में पार्षद गज़ब सिंह रावत,खेल युवा विभाग की ब्लांक समन्वयक श्रीमती सीमा दुबे विशेष रूप उपस्थित रहीं। नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने कहा भितरवार में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें तराशने और बढ़ावा देने की। सांसद खेल महोत्सव निश्चित रूप से एक सराहनीय पहल है युवाओं को अपने खेल प्रदर्शन को निखारने के लिए हमारे क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं ने ग्वालियर लोकसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में अपना शानदार प्रदर्शन किया इस पर हमें गर्व है और खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं हमें निरंतर प्रयास करना होगा कि हम ऐसी प्रतिभाओं को पहचान कर बढ़ावा दें, तभी हमें अच्छे खिलाड़ी मिल सकते हैं।कार्यक्रम में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर भितरवार के नाम को रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
वॉलीबॉल,बेसबॉल, कबड्डी,और क्रिकेट में किया नाम रोशन अध्यक्ष ने दिया नगद पुरस्कार
लोकसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में भितरवार विधानसभा की टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा 5 गोल्ड मेडल सहित कुल 15 मेडल जीतकर प्रतियोगिता में दबदबा कायम किया नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल द्वारा अपने निवास पर वॉलीबॉल टीम, बेसबॉल की टीम,कबड्डी और कुश्ती में पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें नम्रता विद्यालय की वॉलीबॉल टीम को 1100 रुपए,खेल विभाग की बेसबॉल टीम को 1100 रुपए, मोहनगढ़ छात्रावास की कबड्डी टीम 500 रुपए व कुश्ती के खिलाड़ियों को 500- 500 रुपए नगर पुरस्कार देकर सम्मानित किया इससे पहले क्रिकेट टीम को 2100 रुपए दे कर सम्मानित किया साथ ही घोषणा की वॉलीबॉल,बेसबॉल, कबड्डी,कुश्ती और क्रिकेट में विजेता टीमों के खिलाड़ियों को नगर परिषद भितरवार की ओर से ट्रेक सूट देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
