नई दिल्ली । ICC वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लीग स्टेज में अब तक कुल 18 मैच खेले जा चुके हैं। हालांकि, अभी तक सिर्फ एक ही टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पांच में से चार मैच जीतकर और एक मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद 9 पॉइंट्स हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। अब बचे तीन स्थानों के लिए सात टीमें अंतिम संघर्ष में हैं, जिसमें से बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका के क्वालीफाई करने के अवसर बेहद कम माने जा रहे हैं।
सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल टीमें:
साउथ अफ्रीका (5 मैच, 8 पॉइंट्स):
साउथ अफ्रीका का टूर्नामेंट शुरुआत में इंग्लैंड से मिली हार से खराब रही, लेकिन बाद में उन्होंने लगातार चार मैच जीतकर वापसी की। वे अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं और सिर्फ एक जीत से सेमीफाइनल में जगह पक्की कर सकते हैं। उनके अगले दो मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं, जिसमें कम से कम एक जीत जरूरी है।
इंग्लैंड (4 मैच, 7 पॉइंट्स):
इंग्लैंड ने अभी तक कोई मैच नहीं गंवाया है। चार मैचों में तीन जीत के साथ उनके एक मैच पर बारिश का असर पड़ा है। इंग्लैंड के सामने बड़ा चैलेंज भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले तीन मुकाबलों में होगा। इनमें से एक जीत से उन्हें सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है।
भारत (4 मैच, 4 पॉइंट्स):
भारतीय टीम ने शुरुआत शानदार की थी, जिसमें उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान को मात दी। लेकिन बाद में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार ने उनकी राह मुश्किल कर दी है। भारत को सेमीफाइनल में सीधे प्रवेश के लिए बचे तीनों मैच जीतने होंगे। भारत के आगामी मुकाबले इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हैं।
न्यूजीलैंड (4 मैच, 3 पॉइंट्स):
न्यूजीलैंड ने चार मैचों में से एक जीत हासिल की है, दो में हार और एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ। इसके बावजूद कीवी टीम भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है। वे पाकिस्तान, भारत और इंग्लैंड से मैच खेलेंगे। अगर ये तीनों मुकाबले जीत गए तो वे 9 पॉइंट्स तक पहुंच सकते हैं और सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं। हालांकि, एक हार उन्हें दूसरों के रिजल्ट पर निर्भर बना सकती है।
अन्य टीमें: बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका के सेमीफाइनल तक पहुंचने के चांस फिलहाल नगण्य हैं।
इस तरह, ICC वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल की रेस बहुत ही रोमांचक बनी हुई है, जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया ने जगह पक्की कर ली है तो बाकी टीमें अपने-अपने आखिरी मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं। आगामी मैच निर्णायक साबित हो सकते हैं और देखने को मिलेगा कि कौन-कौन सी टीमें विश्व कप के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच पाती हैं।
