नई दिल्ली । आईपीएल 2026 की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नए मालिक बनने की प्रक्रिया तेज हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला टीम खरीदने की तैयारी में हैं। अक्टूबर की शुरुआत में इस खबर ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी।
छह संभावित डीलें, बड़े नामों की होड़
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, RCB की फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए कुल छह डील्स पर बातचीत जारी है। संभावित खरीदारों में अडानी ग्रुप, JSW ग्रुप के पार्थ जिंदल और अदार पूनावाला जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
Diageo ने किया बिक्री का ऐलान
ब्रिटिश कंपनी Diageo PLC फिलहाल RCB की मालिक है, लेकिन कंपनी अब फ्रेंचाइजी से अलग होने का मन बना चुकी है। इसी के चलते टीम को बेचने की तैयारियां तेज हो गई हैं।
पार्थ जिंदल के लिए चुनौती
JSW ग्रुप के पार्थ जिंदल, जो दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक भी हैं, RCB खरीदने के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि, अगर जिंदल RCB खरीदते हैं, तो IPL के नियमों के तहत उन्हें दिल्ली कैपिटल्स से बाहर होना पड़ेगा। इस स्थिति में GMR ग्रुप अकेला मालिक बन सकता है या फिर टीम के लिए नया पार्टनर तलाशा जाएगा।
अडानी ग्रुप का आईपीएल में दांव
RCB के लिए अडानी ग्रुप भी दिलचस्पी दिखा रहा है। 2021 में अडानी ने गुजरात टाइटंस खरीदने की कोशिश की थी। वहीं, वे पहले से ही WPL में गुजरात टीम के मालिक हैं। RCB खरीदकर अडानी IPL में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहता है।
RCB की वैल्यूएशन बनी बड़ी चुनौती
RCB सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है और इसकी फैन फॉलोइंग बेहद मजबूत है। Diageo कंपनी ने टीम की कीमत लगभग ₹17,859 करोड़ बताई है, लेकिन अदार पूनावाला इस कीमत से सहमत नहीं हैं। यही वजह है कि वैल्यूएशन को लेकर अभी तक सौदा अंतिम रूप नहीं ले पाया है।
