नई दिल्ली/सिडनी। भारत के उप-कप्तान और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को तीसरे वनडे के दौरान गंभीर चोट लगने के बाद सिडनी के अस्पताल में ICU में भर्ती कराया गया है। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी का बैकवर्ड पॉइंट से पकड़ा गया कैच ऐतिहासिक रहा, लेकिन इसी दौरान अय्यर असंतुलित होकर गिर पड़े और बाईं पसलियों पर गंभीर चोट लगी।
ड्रेसिंग रूम लौटते ही उन्हें तेज़ दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। तुरंत अस्पताल ले जाने पर आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें कम से कम एक हफ्ते तक अस्पताल में रहना होगा।
टीम सूत्रों ने कहा, “श्रेयस अय्यर को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा। संक्रमण से बचाव के लिए यह जरूरी है। उनकी रिकवरी में समय लगेगा और फिलहाल प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का कोई तय समय नहीं है।”
इस चोट के चलते श्रेयस अय्यर 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। स्वास्थ्य लाभ के बाद ही वे स्वदेश लौटेंगे।
टीम के डॉक्टर और फिजियो तुरंत मैदान पर मौजूद रहे और किसी भी जोखिम से बचने के लिए उन्होंने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि तुरंत इलाज न होता तो यह चोट जानलेवा भी साबित हो सकती थी।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बड़ी चिंता का विषय है, लेकिन फिलहाल अय्यर की हालत स्थिर बताई जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि वे जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर मैदान पर लौटेंगे।
