नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भारत की शानदार जीत के बाद भी टीम के अंदर तनाव के संकेत मिले हैं। होटल में जीत का जश्न जारी था, लेकिन कप्तान केएल राहुल के केक काटने के दौरान विराट कोहली का दूरी बनाना और कोच गौतम गंभीर व पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बीच हुई गंभीर चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
विराट ने जश्न से बनाई दूरी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुने गए विराट कोहली जश्न से पूरी तरह अलग दिखे। बार-बार उन्हें पुकारा जाने के बावजूद वह केवल एलिवेटर की ओर बढ़ते दिखाई दिए। इस व्यवहार ने टीम के अंदर संभावित तनाव के संकेत दिए हैं।
गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की गंभीर चर्चा
वीडियो में भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा लॉबी में बैठे गहन बातचीत करते नजर आए। इससे पहले भी दोनों को ड्रेसिंग रूम में संवाद करते देखा गया था जिसमें बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक भी मौजूद थे। फैंस में यह सवाल उठ रहा है कि इतने महत्वपूर्ण समय में टीम के दिग्गजों के बीच किस तरह का मुद्दा चल रहा है।
कोहली ने गंभीर को नजरअंदाज किया
एक अन्य वायरल क्लिप में कोहली को ड्रेसिंग रूम जाते समय मोबाइल में व्यस्त दिखाया गया, जिससे ऐसा प्रतीत हुआ कि वह कोच गंभीर को पूरी तरह नजरअंदाज कर रहे हैं।
बीसीसीआई की संभावित कार्रवाई
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम में संवाद की कमी और रिश्तों में खटास देखी जा रही है। विशेषकर विराट कोहली, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच संबंध उतने सौहार्दपूर्ण नहीं माने जा रहे जितने होने चाहिए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, बीसीसीआई टीम मैनेजमेंट से इस आंतरिक मुद्दे पर बातचीत कर सकती है ताकि टीम का माहौल सुधारा जा सके। हालांकि भारत ने पहले वनडे में जीत दर्ज की लेकिन ड्रेसिंग रूम से सामने आए दृश्य टीम की अंदरूनी स्थिति पर सवाल खड़े कर रहे हैं। फैंस की नजर अब इस पर है कि टीम मैनेजमेंट इस मामले को कैसे संभालेगा।
