भितरवार– भितरवार अनुविभाग के करहिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गोलार घाटी के सड़क मार्ग के किनारे पर गायों के झुंड के बीच एक साथ दो चीता देखने से जहां एक और सनसनी फैल गई है तो वहीं दूसरी ओर अपने चार पहिया वाहन से गुजर रहे किन्हीं राहगीरों के द्वारा गायों के झुंड के बीच खड़े होकर विचरण करने वाले दोनों चीता का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। जिसकी जानकारी लगने के बाद जहां एक और ग्रामीण जन दहशत में आ गए हैं तो वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन द्वारा गोलार घाटी से आवागमन करने वाले राहगीरों को सतर्कतापूर्ण तरीके से आवाजाहि करने की अपील की गई है।
बता दे की करहिया गांव स्थित मकरध्वज मंदिर के समीप स्थित जंगल से होकर मोहन क्षेत्र के घाटी गांव के लिए गोलार घाटी का रास्ता निकाला हुआ है जिसके बीच में गुरुवार की सुबह जैसे ही लोगों का सड़क मार्ग से आवागमन शुरू हुआ इसी दौरान सड़क के किनारे जंगल में दो चीता गायों के झुंड के बीच विचरण करते हुए देखे जिन्हें देखकर पहले अपने वाहनों से सफर करने वाले लोग सहम गए फिर उन्होंने अपने वाहनों के शीशे चढ़ाकर अंदर से विचरण करने वाले दोनों चीतों का अपने मोबाइल से पूरा वीडियो बना लिया बाद में उसे सोशल मीडिया पर बहु प्रसारित कर दिया,जो तेजी से सोशल मीडिया पर बहु प्रसारित हो गया। वहीं गोलार घाटी के सड़क किनारे जंगल में एक साथ दो चीता दिखने के वीडियो को देखकर आसपास के गांव के लोगों में डर और चिंता व्याप्त हो गई है। चीतों की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद गोलार घाटी से लगे कूनो वन परिक्षेत्र द्वारा चीतों की निगरानी के लिए गश्ती दल भेज दिए गए हैं साथ ही गश्ती दल के द्वारा लोगों को सुरक्षा वरतने के निर्देश दिए हैं।
इनका कहना है,
गोलार घाटी क्षेत्र सड़क मार्ग किनारे चीता दिखने वाली वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है, हो सकता है कूनो वन परिक्षेत्र इस जंगल से लगा हुआ है ऐसे मौसम के बीच विचरण करने के लिए चीता निकल आते हैं। जिसको देखते हुए लोगों को सुरक्षा बरतने के लिए कहा गया है। वैसे उनके साथ कूनो का गश्ती दल चल रहा है जो निगरानी कर रहा है। फिर भी सुरक्षा बरतना जरूरी है।
घनश्याम चतुर्वेदी -रेंजर वन परिक्षेत्र मोहना घाटीगांव
