नई दिल्ली। बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले में एक और हिंदू युवक की सनसनीखेज हत्या ने स्थानीय लोगों को दहला दिया है। राजबाड़ी के पेट्रोल पंप पर काम करने वाले 30 वर्षीय रिपन साहा को कथित तौर पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेता अबुल हाशेम सुजन ने अपनी ब्लैक लैंड क्रूजर जीप से कुचल कर मार डाला। घटना शुक्रवार की सुबह लगभग 4:30 बजे हुई, जब रिपन पेट्रोल पंप पर तैनात था और एक वाहन में ऑक्टेन भरवाने वाला व्यक्ति बिना भुगतान किए भागने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस और स्थानीय गवाहों के मुताबिक, बीएनपी नेता अबुल हाशेम सुजन (55) जो राजबाड़ी जिला इकाई के पूर्व कोषाध्यक्ष और युवा विंग जूबो दल के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हैं, पेट्रोल पंप पर आए और करीब 5,000 टका मूल्य का ऑक्टेन भरवाया। भुगतान नहीं करने पर रिपन ने वाहन को रोककर पैसे मांगें। इस पर सुजन और उनके ड्राइवर कमल हुसैन ने गुस्से में आकर अपशब्द कहे और गाड़ी तेज कर दी। रिपन गाड़ी के नीचे आ गया और गंभीर रूप से कुचल गया। बताया जा रहा है कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके सिर और चेहरे को बुरी तरह कुचला गया।
बाद में उसका शव ढाका-खुलना हाईवे पर पड़ा मिला।
घटना का पूरा सच पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में कैद है, जिसमें वाहन का आना, रिपन और सुजन के पास खड़े होना और फिर बिना भुगतान के भागना स्पष्ट रूप से दिख रहा है। पुलिस ने मामले की जांच में जुटते हुए वाहन जब्त कर लिया और अबुल हाशेम सुजन को उनके सदर उपजिला स्थित बारो मुरारीपुर गांव से गिरफ्तार किया। ड्राइवर कमल हुसैन को भी हिरासत में लिया गया। राजबाड़ी सदर पुलिस स्टेशन के ओसी खोंडकर जियाउर रहमान ने पुष्टि की कि सीसीटीवी और गवाहों के बयान के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया गया है।
इस घटना ने स्थानीय हिंदू समुदाय में भय का माहौल पैदा कर दिया है। कई रिपोर्टों में इसे बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा की कड़ी माना जा रहा है, जबकि पुलिस इसे भुगतान विवाद बता रही है। लगातार ऐसी घटनाओं के बाद हिंदू समुदाय ने न्याय की मांग तेज कर दी है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई है।