नरवर- शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे में रविवार रात आगजनी की बड़ी घटना सामने आई। दुहाई चौराहा पर एक के बाद एक तीन दुकानों में आग भड़क गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। हालात इतने गंभीर हो गए कि आग बुझाने के लिए जेसीबी की मदद से दुकान की शटर तोड़नी पड़ी, इसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक रविवार रात करीब 9:30 बजे अज्ञात कारणों से गोलू कुशवाह की मोबाइल दुकान में आग लगी। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं और पास ही स्थित राजकुमार कुशवाह की परचून दुकान इसकी चपेट में आ गई। आग आगे बढ़ते हुए अजीत कुशवाह की ऑनलाइन सेंटर की दुकान तक फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड को तत्काल बुलाया गया, लेकिन दुकानों में शटर लगे होने के कारण आग बुझाने में परेशानी आई और नुकसान बढ़ता गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर जेसीबी बुलाकर मोबाइल दुकान की शटर तुड़वाई गई, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इस आगजनी में सबसे अधिक नुकसान मोबाइल शॉप को हुआ है, वहीं परचून दुकान को भी भारी क्षति पहुंची है। ऑनलाइन सेंटर की दुकान को आंशिक नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
