डा.एल.एन.वैष्णव
दमोह– मैं सौभाग्यशाली हूं कि आज श्रद्धेय अटल जी को उनकी 101 वीं जयंती पर दमोह के अटल उघान में उनके चरणों में नमन करने अवसर मिला। श्रद्वेय अटल जी जिन्हे राजनीति के विरोधी थे और हैं वह भी अपना मानते थे,पत्रकार,साहित्सकार,बौद्धिक वर्ग,कवि,लेखक सभी अपना मानते थे। मुझे उनके साथ काम करने का उनका सानिग्ध पाने का मौका मिला। यह बात मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कही। आज 25 दिसम्बर गुरूवार को दमोह के अटल उघान में भारत रत्न,पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर वह पुष्प अर्पित करने एवं आर्शीवाद लेने आये हुये थे। मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने इस अवसर पर कहा कि देश की राजनीति में कालजेयी व्यक्ति और अगर 20 वीं शताब्दी में कोई नाम लिया जायेगा तो वह श्रद्वेय अटल जी का होगा। जो मुर्घन्य समाज जिसके बारे में कहा जाता है कि वह कभी एक नहीं हो सकता। जहां सब एक खेमे में अपने आपको पाते थे वह था वह था अटल जी का व्यक्तित्व,जो परंपरायें एवं मर्यादायें उन्होने भारतीय लोकतंत्र में स्थापित की वह आज याद की जाती है। श्रद्वेय अटल जी ने भारतीय बेशभूषा,भारतीय सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर स्थापित किया। मंत्री पटेल ने कहा कि हिन्दी के हिमायती अटल जी वह नेता हैं जिन्होने यूएन में जाकर हिन्दी में भाषण दिया। उनका कहना था कि अनुवादक हो या न हो परन्तु में तो हिन्दी में ही भाषण दूंगा। यह कदम आगे बढाने और अमेरिकन राष्द्रपति को जबाब देने का साहस अगर किसी में था तो वह श्रद्वेय अटल जी में था। उन्होने कहा कि आज दमोह के साहित्यकार,पत्रकार,बौद्धिक समाज,चिकित्सकों के साथ में अटल जी की 101 वीं जयंती पर उनके चरणों में नमन कर रहा हूं। मंत्री पटेल ने अटल जी के साथ बिताये छणों को भी याद करते हुये कहा कि जब में प्रथम बार कम उम्र में सांसद बनकर गया तो उन्होने कहा था कि प्रथम जीत आसान होती है लेकिन पुर्नरावृत्ति कठिन होती है। अटल जी ने जब मेें कोयला राज्य मंत्री बना था तो कहा था कि काजल की कोठरी में व्यक्ति बेदाग जाता है लेकिन बेदाग वापिस आना कठिन होता है। अटल जी ने हम जैसे नेताओं को बेदाग वापिस निकाल लिया आज उनके बताये हुये मार्ग पर चल रहे हैं। उन्होने कहा कि मेरे जीवन में जो भी अच्छा देखो तो मानना वह सभी अटल जी का आर्शीवाद है।
अटल जी को नमन किया तो,अमर रहे के जयकारे गूंजे-
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री पं.अटल बिहारी की 101 वीं जयंती के अवसर पर उन्हे पूरे विश्व में याद किया जा रहा है। उनके बताये हुये मार्ग पर चलने का संकल्प लोग ले रहे हैं। कुशल नेता,प्रखर वक्ता एवं पत्रकार,अपनों से साथ विरोधियों के दिलों में राज करने वाले अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर दमोह नगर के अटल उघान में आज 25 दिसम्बर को उनकी 101 वीं जयंती पर मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल,नरेन्द्र बजाज,डा.सुदेश,डा.डी.एम.संगतानी,डा.रशीद खान,सुशील गुप्ता,गोपाल पटेल,संजय यादव,अमर सिंह राजपूत,नरेन्द्र दुबे,नर्मदा सिंह एकता,कैलाश शैलार,जनपद पंचायत दमोह सीईओ हलधर मिश्रा,एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया,सीएमओ नपा राजेन्द्र लोधी,पूर्व नपा अध्यक्ष मालती असाटी एवं रामेश्वर चौधरी सहित बडी तादाद में लोगों ने अटल जी को नमन किया एवं अटल जी अमर रहें के नारे लगाये।
टीम उम्मीद का मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सम्मान किया-
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज टीम उम्मीद को हेलमेट पहनाकर सम्मानित किया। टीम उम्मीद प्रमुख हरीश पटेल को सम्मानित करते हुये मंत्री पटेल ने उनके कार्यों की सराहना करते हुये शुभकामनायें भी दीं। विदित हो कि टीम उम्मीद गत बर्षों से लगातार स्वच्छता,बाढ आपदा एवं जन हितेषी कार्यों में लगातार सक्रिय भूमिका का निर्वाहन कर रही है। पिछले आठ सप्ताह से टीम उम्मीद सक्रिट हाउस की पहाडी पर रविवार को घंटो स्वच्छता अभियान किया जाता है। टीम उम्मीद के प्रमुख हरीश पटेल ने इस अवसर पर कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर हमारी टीम को सम्मानित किया गया है। इससे गौरव की बात कोई और हो नहीं सकती कि मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने हमारी पूरी टीम को सम्मानित किया है। उन्होने कहा कि टीम उम्मीद अपने संकल्प को लेकर लगातार आगे बढती रहेगी। उन्होने स्वच्छता अभियान में आमजनमानस से सहयोग की प्रार्थना भी की।
