गुना। शहर के शिव शक्ति कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य, देशभक्ति गीत और रंगारंग कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह की खूब तालियां बटोरीं। विद्यार्थियों के अनुशासन, प्रतिभा और आत्मविश्वास की सभी आगंतुकों ने सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुदेव आनंद स्वरूप पलिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चेतन भार्गव उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा और विहिप के प्रांतीय अधिकारी सुरेश शर्मा शामिल हुए।
मुख्य अतिथि चेतन भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि अभिभावकों को बच्चों को ऐसे संस्थानों में पढ़ाना चाहिए जहाँ उनका सर्वांगीण विकास हो सके। वहीं, अध्यक्षीय उद्बोधन में गुरुदेव आनंद स्वरूप पलिया ने जीवन में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला।
संस्था के संचालक अभिषेक श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य संगीता धाकड़ एवं उप प्राचार्य पूजा जाट ने तिलक लगाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक नरेंद्र माथुर एवं लतीफ खान का शाल व श्रीफल भेंटकर विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में सुनील शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बलविंदर सिंह रंधावा, संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत रविदास महाराज, नवीन सक्सेना, भगवान लाल साहू सहित विकास नगर के रहवासी, गणमान्य नागरिक, विभिन्न स्कूलों के संचालक, व्यापारी वर्ग और शिक्षा विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
