करेरा(शिवपुरी)। सीता सेंट्रल कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, करेरा के तीन दिवसीय ‘वार्षिक खेल दिवस’ (Annual Sports Day) का रविवार, 28 दिसंबर 2025 को आईटीबीपी (ITBP) कैंपस स्थित आरटीसी (RTC) ग्राउंड पर हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथियों ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आरटीसी कोर के इंस्पेक्टर नीरज सर, स्कूल के संस्थापक रमेश चंद्र बाजपेई एवं प्रख्यात साहित्यकार सतीश श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिताओं के पहले दिन छात्र-छात्राओं ने खेल भावना का परिचय देते हुए 100 मीटर व 200 मीटर दौड़, गोला फेंक (शॉट पुट), लॉन्ग जंप, हाई जंप, रस्साकशी, खो-खो और क्रिकेट जैसे खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मैदान बच्चों के जोश और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आरटीसी कोर के इंस्पेक्टर नीरज सर, स्कूल के संस्थापक रमेश चंद्र बाजपेई एवं प्रख्यात साहित्यकार सतीश श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिताओं के पहले दिन छात्र-छात्राओं ने खेल भावना का परिचय देते हुए 100 मीटर व 200 मीटर दौड़, गोला फेंक (शॉट पुट), लॉन्ग जंप, हाई जंप, रस्साकशी, खो-खो और क्रिकेट जैसे खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मैदान बच्चों के जोश और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा
स्कूल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार
स्कूल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार
- 29 दिसंबर 2025: खेल प्रतियोगिताओं के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसके साथ ही प्राइमरी विंग के नन्हे बच्चों के लिए विशेष खेल आयोजित किए जाएंगे।
- 30 दिसंबर 2025: कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित होगा, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
इस आयोजन से न केवल बच्चों के शारीरिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि उनमें टीम भावना और प्रतिस्पर्धा की सीख भी विकसित होगी।
