महोबा– उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में ‘सड़क सुरक्षा माह’ के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। मंगलवार को एआरटीओ दयाशंकर और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न हिस्सों में जागरूकता अभियान चलाया।
अभियान के दौरान एआरटीओ दयाशंकर ने जनपद मुख्यालय स्थित परमानंद तिराहा सहित अन्य प्रमुख चौराहों पर ई-रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों और राहगीरों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने लोगों को बताया कि सड़क पर चलते समय सावधानी और नियमों का पालन करना न केवल स्वयं के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी अनिवार्य है।
इसके पश्चात अधिकारियों की टीम रोडवेज बस स्टैंड पहुंची, जहां बस चालकों और परिचालकों के साथ संवाद किया गया। एआरटीओ ने वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी कि वे सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी न करें। इस दौरान सभी चालकों और परिचालकों को पूरी निष्ठा के साथ यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
एआरटीओ दयाशंकर ने चालकों से विशेष अपील करते हुए कहा कि वे कभी भी नशे की हालत में वाहन न चलाएं, क्योंकि यह दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण बनता है। यातायात प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने भी इस दौरान मौजूद रहकर सुरक्षा मानकों की जानकारी दी।
इस अभियान का उद्देश्य जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और आम जनमानस को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक करना है।
