भितरवार- भितरवार अनु विभाग व पुलिस थाना क्षेत्र के बागवई गांव ताल के पहले मोड पर घर के पास देर रात्रि एक क्रेटा कार अनियंत्रित होकर एक किसान के कच्चे घर में घुस गई। इस दुर्घटना में कर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि घर में मौजूद एक बच्चा भी चोटिल हुआ है। वहीं हादसे की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार में घायल होकर फंसे सवार तीनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक अस्पताल लेकर आई जहां देर रात्रि उपचार देकर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।
बतादें की बीते रोज बुधवार की देर रात तकरीबन 10:00 बजे भितरवार की ओर से किसी शादी समारोह से शामिल होकर बागबई- कल्याणी सड़क मार्ग से होकर ग्वालियर की ओर जा रही एक सफेद रंग की क्रेटा कार बागवई गांव के ताल से पहले पड़ने वाले मोड पर अनियंत्रित हो गई, मोड़ के समीप पहाड़ी की ओर बने किसान बाबूलाल बघेल के कच्ची झोपड़ीनुमा घर में जा घुसी। उक्त किसान के कच्ची झोपड़ी में लगे लक्कड़ इत्यादि से कार उलझ कर रुक गई, उसी झोपड़ी में एक बच्चा सो रहा था व भैंसे बंधी हुई थी, जिनके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना भी घट सकती थी। हालांकि उक्त घटना में छप्पर इत्यादि का मलवा गिरने से घर के अंदर सो रहे बच्चे को चोटे आई हैं। वही अनियंत्रित होकर घर के अंदर कार घुसने की आवाज सुनकर घर में हड़कंप मच गया और चीख- पुकार मच गई। लोगों की चीज पुकार सुनकर आसपास के रहवासी भी वहां पहुंच गए और मामले की जानकारी लगते ही भितरवार पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे भिंड जिले गोरमी का निवासी 30 वर्षीय लोकेंद्र जाटव पुत्र सागर जाटव, 26 वर्षीय सौरभ पुत्र मनोज कुमार जाटव ग्वालियर, 39 वर्षीय विजय कुमार पुत्र राकेश कुमार जाटव ग्वालियर तीनों लोगों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें भिंड जिले के गोरमी निवासी लोकेंद्र जाटव की गंभीर हालत हो गई थी जिसके चलते तीनों युवकों को प्राथमिक उपचार देकर ग्वालियर रेफर किया गया है। वहीं घटना को लेकर पीड़ित किसान बाबूलाल बघेल ने बताया कि कार में सवार तीनों युवक नशे में धुत थे, रोड के मोड को शराब के अत्यधिक नशे में होने के कारण वह समझ नहीं पाए इसी कारण उनकी अनियंत्रित होकर कार मेरे घर में घुस गई जिससे बड़ी घटना घटित होने से बच गई है।
दुर्घटनाओं का बन रहा है टर्निंग प्वाइंट, स्पीड ब्रेकर बनाने की उठी मांग
बागवई गांव के ताल ओर पहाड़ी के पहले पड़ने वाला मोड अब दुर्घटनाओं का धीरे-धीरे बाद टर्निंग प्वाइंट बनने लगा है जहां बीती रोज देर रात्रि क्रेटा कार अनियंत्रित होकर किसान के घर में घुस गई तो इससे पूर्व लगभग चार माह पहले एक कंबाइन मशीन भी इसी प्रकार अनियंत्रित होकर घुस गई थी। उससे कुछ महीने पहले ही एक टूरिस्ट बस भी अनियंत्रित होकर यहां पहाड़ियों के बीच में बनी चट्टानों में घुस गई थी, तो 8 दिन पहले भी इसी प्रकार एक कार घर में घुस गई थी गनीमत रही कोई बड़ी जनहानि या अनहोनी घटना घटित नहीं हुई सिर्फ लोगों के संसाधन टूटे और कुछ लोग घायल जरूर हुए हैं। उपरोक्त घटनाओं के निरंतर होने से अब स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने जाने की मांग की जा रही है जिससे कि होने वाली घटनाओं से वाहन चालक सुरक्षित रहें साथ ही मोड़ के आसपास रहने वाले घरों के लोग भी। इस संबंध में ग्रामीणों ने भितरवार एसडीओपी को भी अपनी मांग से अवगत कराया है। वहीं घटना को लेकर एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने कहते हैं कि यह एक दुर्घटना संभावित क्षेत्र है यहां पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं इसीलिए यहां हादसों को नियंत्रित करने के लिए गतिरोधक या कुछ अन्य इंतजाम करने की आवश्यकता है।
