शिवपुरी – जिले की करैरा तहसील के श्याम भक्तों में उत्साह का माहौल है जहां मेरा श्याम परिवार के तत्वावधान में जेडी गार्डन सिटी सेंटर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें बाबा खाटू श्याम के भव्य दरबार और आगामी 23 जनवरी को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर रामराज गार्डन सिटी सेंटर में होने वाले 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह उत्सव की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई इस बैठक में श्याम परिवार के सभी सदस्यों पदाधिकारियों तथा महिला मंडल की सम्मानित पदाधिकारियों की उपस्थिति रही ,सभी ने मिलकर कार्यक्रम को दिव्य और अविस्मरणीय बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए इस बार का आयोजन बाबा श्याम की असीम अनुकंपा से अत्यंत भव्य होने वाला है जिसमें बाबा के दरबार को आलौकिक श्रंगार से सजाया जाएगा और भक्तों के मन को झंकृत करने वाले मधुर भजनों की अमृत वर्षा होगी विशेष रूप से नोएडा से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक रामकुमार लक्खा अपनी सुरीली आवाज में श्याम बाबा को रिझाने वाले लोकप्रिय भजन प्रस्तुत करेंगे जबकि प्रसिद्ध गायिका प्रियंका खंताल भी अपनी मधुर वाणी से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगी इन कलाकारों की उपस्थिति से पूरा वातावरण श्याममय हो जाएगा और भक्तगण बाबा के चरणों में नृत्य करते हुए आनंद विभोर हो उठेंगे इसके अलावा विभिन्न धर्मों के साधु-संत धर्माचार्य तथा प्रबुद्धजन भी यथासंभव पधारकर आयोजन को आध्यात्मिक ऊंचाई प्रदान करेंगे ।बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए हर छोटे-बड़े पहलू पर गहन चर्चा हुई और सभी ने संकल्प लिया कि यह उत्सव न केवल धार्मिक दृष्टि से अपितु सामाजिक सेवा के रूप में भी मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि 11 निर्धन कन्याओं का विवाह कराकर समाज को एक सशक्त संदेश दिया जाएगा श्याम परिवार के संरक्षक मनोज त्रिपाठी एवं राजू नीखरा ,समिति अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा ,कार्यक्रम अध्यक्ष बृजेश शर्मा,कोषाध्यक्ष सतीश सादेले के साथ-साथ आशीष शर्मा ,चंद्रशेखर शर्मा ,सुधीश साहू ,रामबाबू कर्ण ,नीरज श्रीवास्तव ,मनीष त्रिपाठी ,अंश सोनी ,अनिल सोनी ,पंकज कुचिया ,माधव रावत ,सुनील शिवहरे ,मनोज कुशवाह एवं अनुदीप बेंडर ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने विचारों से आयोजन को नई दिशा दी वहीं महिला श्याम मंडल की टीम ने विवाह व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण दायित्वों को बखूबी संभाला जिसमें अध्यक्ष श्वेता नगरिया संयोजक अंजलि नीखरा ,नीलम अवस्थी ,गायत्री साहू ,वंदना नौगरैया ,रूचि कुचिया ,संजना सेठ तथा ममता सादेले की प्रमुख भूमिका रही इन सभी की मेहनत से कार्यक्रम निश्चित रूप से ऐतिहासिक बनेगा श्याम परिवार के पदाधिकारियों ने करैरा एवं आसपास के क्षेत्रवासियों से हार्दिक अपील की है कि वे इस पुनीत अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लें अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें और बाबा श्याम के इस दिव्य उत्सव का साक्षी बनकर पुण्य अर्जित करें क्योंकि बाबा की कृपा से यह आयोजन सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं आशीर्वाद की वर्षा करने वाला सिद्ध होगा।
