करैरा (शिवपुरी)– इंसान और जानवर के बीच प्रेम और वफादारी की कहानियाँ अक्सर किताबों और फिल्मों में सुनने को मिलती हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम बडोरा में एक ऐसी ही घटना सामने आई है जिसने हर किसी की आँखें नम कर दी हैं। यहाँ एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक की मृत्यु के बाद जो वफादारी दिखाई, उसने फिल्म ‘तेरी मेहरबानियाँ’ के उस वफादार ‘मोती’ की याद दिला दी।
पूरी रात शव के पास बैठा रहा बेजुबान-
जानकारी के अनुसार, ग्राम बडोरा निवासी 28 वर्षीय जगदीश पुत्र कल्लू प्रजापति ने 19-20 जनवरी 2026 की दरमियानी रात अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार को सुबह इस घटना का पता चला, तो चीख-पुकार मच गई। लेकिन इस दुखद मंजर के बीच सबसे हैरान करने वाला दृश्य जगदीश का पालतू कुत्ता था। बताया जा रहा है कि पूरी रात वह बेजुबान अपने मालिक के बेजान शरीर के पास ही पहरा देता रहा।
पोस्टमार्टम के लिए ट्रॉली में भी चढ़ा
हृदयविदारक दृश्य तब देखने को मिला जब पुलिस कार्रवाई के बाद जगदीश के शव को पोस्टमार्टम (PM) के लिए ट्रॉली में रखा गया। कुत्ता अपने मालिक को अकेला छोड़ने को तैयार नहीं था। जैसे ही ट्रॉली चलने लगी, कुत्ता भी छलांग लगाकर उसमें बैठ गया। परिजनों और ग्रामीणों ने उसे हटाने की कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ और अस्पताल तक अपने मालिक के साथ गया।
यह घटना ‘तेरी मेहरबानियाँ’ फिल्म की याद दिलाती है।
इस घटना को देखकर वहां मौजूद हर शख्स की जुबां पर 1985 की मशहूर फिल्म ‘तेरी मेहरबानियाँ’ का जिक्र था। फिल्म में जिस तरह जैकी श्रॉफ के निधन के बाद उनका कुत्ता ‘मोती’ वफादारी की मिसाल पेश करता है, ठीक वैसी ही तस्वीर बडोरा में हकीकत में तब्दील होती दिखी।
फिलहाल, करैरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है और आत्महत्या के अज्ञात कारणों की जांच शुरू कर दी है। गांव में जगदीश की मौत के दुख के साथ-साथ इस बेजुबान की वफादारी की चर्चा हर तरफ हो रही है।
