करैरा(शिवपुरी)– भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के आर.टी.सी., करैरा, शिवपुरी (म.प्र.) में 493वें कांस्टेबल/जी.डी. (पुरुष) बैच के प्रशिक्षणार्थियों के दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अत्यंत गरिमा और उत्साह के साथ किया गया।
इस भव्य परेड में निर्भय सिंह, महानिरीक्षक, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। सम्पूर्ण समारोह का आयोजन सुरेश कुमार यादव, उप महानिरीक्षक, आर.टी.सी. करेरा के दिशा-निर्देशन में किया गया।
समारोह में विभिन्न राज्यों के कुल 1164 प्रशिक्षणार्थी शपथ ग्रहण कर बल की मुख्य धारा में शामिल हुए। इन नव-प्रशिक्षित जवानो ने 44 सप्ताह की अवधि का कठोर, अनुशासित एवं बहुआयामी प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
मुख्य अतिथि ने नव-प्रशिक्षित जवानो को बधाई देते हुए कहा कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल न केवल सीमाओं की सुरक्षा, बल्कि आपदा प्रबंधन, आंतरिक सुरक्षा और मानवीय सहायता कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त व्यावसायिक ज्ञान, अनुशासन और समर्पण ही उन्हें भविष्य की चुनौतियों से जूझने की शक्ति प्रदान करेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि इन नव युवाओं के बल में शामिल होने से हमारे हाथ और भी मजबूत होंगे और बल नई ऊंचाईयों को छुएगा।
इस अवसर पर सुरेश कुमार यादव, उप महानिरीक्षक, आर.टी.सी. करेरा ने पास आउट हो रहे नव-प्रशिक्षित जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दीक्षांत समारोह आपके लिए केवल प्रशिक्षण का समापन नहीं, बल्कि देश सेवा के एक नए अध्याय की आरंभ है। उन्होंने प्रशिक्षकों के अथक परिश्रम की सराहना की तथा प्रशिक्षणार्थियों से बल की गौरवशाली परंपराओं को बनाए रखने का आह्वान किया।अमूल्य कुमार रॉय, द्वित्तीय कमान, आर.टी.सी. ने अपने संबोधन में कहा कि नव-प्रशिक्षित जवानो ने जो अनुशासन, निष्ठा और परिश्रम का परिचय दिया है, वही भविष्य में उनकी सबसे बड़ी पूंजी होगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं उन सभी अभिभावकों का हृदय से आभार और धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने अपने बेटो को देश सेवा के लिए इस बल में भेजा है। आपने जिस खुशी, इच्छा-शक्ति और विश्वास के साथ अपने बच्चों को आई.टी.बी.पी. में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है, उसी प्रकार उन्हें देश सेवा के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे ताकि ये नौजवान देश तथा बल सेवा में अपना मजबूत आधार स्थापित कर सकें।
प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पासिंग आउट परेड के शुभ अवसर पर हाई होर्स एण्ड ग्राउंड वर्क, पोल स्ट्रेटनिंग, मास पीटी, रिपब्लिका, वैपन एग्जिबिशन ड्रिल के भावविभोर एवं रोमांचकारी प्रस्तुतिकरण ने सभी का मन मोह लिया।
समारोह के अंत में बल के वरिष्ठ अधिकारियों, प्रशिक्षकगण, जवानों के परिजनों के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति तथा प्रशिक्षणार्थियों के उत्कृष्ट प्रर्दशन के धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
दीक्षांत समारोह के साथ आर.टी.सी., करैरा ने एक और सक्षम, अनुशासित एवं समर्पित बैच को राष्ट्र सेवा हेतु समर्पित किया है, जो भविष्य की हर चुनौती का डटकर सामना करने में सक्षम होंगे।
