गुना- बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रही हिंसा और बढ़ती आतंकी गतिविधियों के खिलाफ मंगलवार को गुना में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ। विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल और सकल हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने शहर के जयस्तंभ चौराहा पर एकत्रित होकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और प्रतीकात्मक रूप से बांग्लादेश का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा देखा गया। उन्होंने न केवल पुतला फूंका, बल्कि उस पर जूते-चप्पल मारकर विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर मौजूद प्रांत सत्संग प्रमुख सुरेश शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी-
बजरंग दल के जिला संयोजक ब्रजेश प्रजापति ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, जो अब बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और आतंकी घटनाओं पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई, तो संगठन पूरे देश में उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।
प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति
इस विरोध प्रदर्शन में जिला मंत्री राकेश शर्मा, जिला सह मंत्री राजेंद्र कुशवाह, जिला सह संयोजक सौरव रजक व लोकेश कुशवाह, जिला मीडिया प्रभारी दीपक गौड़ और वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा “सोनू महाराज” सहित बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से भी मांग की है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाकर वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए।
