शिवपुरी- “आत्मा की शांति” यह एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, इसके कुल ३ एपिसोड्स होंगे और यह पुरी तरह से हास्य व पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर होगी। इसकी पुरी शूटिंग शिवपुरी मध्यप्रदेश में ही होगी। *मैजिकल मूवी मेकर्स प्रोडक्शन* व *पीहु फिल्म प्रोडक्शन* के साथ *विकास वर्मा फिल्म्स* एवं *गुड्सा फिल्म्स* के बैनर तले बन रही है। इसमें मुख्य भूमिका में हनुमान गुड्सा, विकास वर्मा, सुरेन्द्र यादव, शिवानी परमार, मधु मिश्रा, गीता सिसोदिया, अंबुज मिश्रा, शिवम मिश्रा, विशु भारद्वाज, जाकिर अली, सपना दुबे नजर आएंगे। इसके लेखक व निर्देशक सूरज शुक्ला है और इसके निर्माता सुरज शुक्ला, राजकुमार गुप्ता “बबलू” (लाल कोठी वाले), विकास वर्मा व हनुमान गुड्सा जी हैं। इसके सिनेमेटोग्राफर सतीश सान्याल हैं। इसके चीफ़ असिस्टेंट डायरेक्टर सात्विक यादव और क्रिएटिव डायरेक्टर अभिजीत यादव हैं। इस सीरीज के कलाकारों को खूबसूरत बनाने वाले मेक अप आर्टिस्ट पवन मिश्रा हैं। जल्द ही शूटिंग इसकी शिवपुरी में खत्म हो जाएगी इसके बाद यह सीरीज २०२५ में रिलीज की जाएगी।
